नौकरशाही में बड़े बदलाव की तैय्यारी..क्या हैं इस मुलाकात के मायने ?
उत्तराखंड : राज्य की ब्यूरोक्रेसी में बड़े तौर पर बदलाव की तैयारियों का शासन स्तर पर होमवर्क शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो चुका है। मंत्रियों ने भी अपने विभागों का कार्यभार संभाल लिया है।
बताया जा रहा है कि, उत्तराखंड में 18 पीसीएस अफसरों की आईएएस में पदोन्नति की डीपीसी संघ लोकसेवा आयोग में प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि, फेरबदल के लिए अभी कुछ वक्त इंतजार करना पड़ेगा।
पहले आईएएस अफसरों, प्रांतीय सेवा के अधिकारियों में बदलाव होगा और उसके बाद भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के भी तबादले हो सकते हैं. अपने मंत्रियों को मंत्रालय बांटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब आने वाले कुछ दिनों में नौकरशाही फेरबदल की कवायद को अंजाम देंगे. नई सरकार के गठन के बाद से मुख्यमंत्री सचिवालय से लेकर शासन स्तर पर नौकरशाहों को बदलने की चर्चाएं हैं. पुलिस विभाग में भी बदलाव दिखाई दे सकता है.
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री बदलाव की शुरुआत शासन स्तर से करेंगे. इसका होमवर्क शुरू हो गया है. कतिपय अधिकारियों ने भी तैनाती के लिए मुख्यमंत्री और मंत्रियों की परिक्रमा शुरू कर दी है. पहले आईएएस अफसरों, प्रांतीय सेवा के अधिकारियों में बदलाव होगा और उसके बाद भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के भी तबादले हो सकते हैं.
हाकिमों और कप्तानों की भी आएगी बारी
तबादलों की बारी जिलों के हाकिमों और कप्तानों की भी आएगी. लेकिन उससे पहले सचिवालय में तैनात कुछ अफसरों के विभागों में बदलाव मुमकिन है. इसके बाद विभागों में भी बदलाव दिख सकता है. फिर फील्ड स्तर पर भी परिवर्तन होगा.
अफसरों और कारिंदों की जवाबदेही तय होगी
ऐसे संकेत हैं कि मुख्यमंत्री अफसरों और कारिंदों की जवाबदेही तय करेंगे. एक निश्चित अवधि में अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा होगी और जो परिणाम नहीं दे सकेंगे, उनकी जगह दूसरे अफसरों को मौका दिया जाएगा.
मंत्री भी चाह रहे हैं बदलाव
मंत्रालय मिलने के बाद प्रदेश सरकार के मंत्री भी अब अपने-अपने विभागों में बदलाव चाह रहे हैं. पोस्टिंग के लिए अफसर और कारिंदों की सिफारिशें पहुंच रही हैं. आने वाले दिनों में सरकार के मंत्री भरोसेमंद और परखे हुए अफसरों को अपने विभागों में अहम पदों पर तैनात करने की सिफारिश करते दिखेंगे.
उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी बड़ी खबर ,क्या है इस मुलाकात के मायने..
मुख्य सचिव पद से हटाए गए ओम प्रकाश और उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक के पद से हटाए गए राजीव भरतरी की केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के घर गुप्तगु जारी हैं ।
राज्य के दोनों बड़े अधिकारी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात कर रहे हैं ।
धामी सरकार ने सबसे पहले ओमप्रकाश को मुख्य सचिव रहते हुए गाज गिराई थी तो वही उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी को भी पद से हटाया गया था।
जिसके राजीव भरतरी अपने तबादला होने के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे थे,जिसकी अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी।
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों की कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात ने ब्यूरोक्रेसी में हलचल बढ़ा दी है ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]