किडनैप कर रहे थे, लेकिन नैनीताल पुलिस की नाकेबंदी में फंस गए_ आठ आरोपी हिरासत में..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल पुलिस के फास्ट एक्शन ने एक बड़ा अपराध होने से टाल दिया। गुरुवार को हुई इस पूरी घटना में अपराधियों की प्लानिंग और भागने की कोशिश पर पुलिस की तेज़ नाकाबंदी भारी पड़ गई।

दरअसल, हरियाणा निवासी दीपक ने डायल–112 पर घबराई हुई आवाज़ में सूचना दी कि “कुछ लोग मेरे भाई राधा मोहन को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए हैं।”

बस फिर क्या था। एसएसपी नैनीताल मंजुनाथ टी.सी. ने तुरंत अलर्ट जारी किया और जिले भर में नाकाबंदी और बैरियर चेकिंग के आदेश दे दिए।

एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल खुद फील्ड में उतर गए, और कुछ ही समय में पुलिस टीमों ने सभी रास्तों पर जाल बिछा दिया।

जिसके थोड़ी ही देर बाद हल्दुआ चेक पोस्ट पर संदिग्ध XUV (HR26FH9594) को पुलिस ने रोक लिया। जांच की तो सबके होश उड़ गए । इस गाड़ी से अपहृत राधा मोहन सकुशल बरामद कर किया गया। वाहन में सवार सभी 8 आरोपी मौके पर ही दबोच लिए गए।जिनसे इन्वेस्टिगेशन चल रही है।

हिरासत में लिए गए आरोपी – महित पुत्र जोगेन्द्र, भिवानी (हरियाणा), प्रियांशु पुत्र जोगेन्द्र, भिवानी, निखिल पुत्र वीरेन्द्र सिंह, भिवानी, साहिल पुत्र अनिल, कैथल, अनिल कुमार पुत्र बलवन्त सिंह, भिवानी, सोमवीर पुत्र मेघराज, बहल , रोबिन पुत्र संदीप, चरखी दादरी, गौरव पुत्र राकेश कुमार, महेन्द्रनगर

पुलिस ने न सिर्फ सभी आरोपियों को हिरासत में लिया बल्कि गाड़ी को भी सीज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

एसएसपी मंजुनाथ टी.सी.ने पूरी टीम की “क्विक और स्मार्ट रिस्पॉन्स” की सराहना करते हुए कहा “जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। और हर आपात सूचना पर फास्ट एक्शनके साथ अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाना पुलिस की जिम्मेदारी है।”

पुलिस टीम जिनकी मुस्तैदी से बची बड़ी वारदात: कॉन्स्टेबल मेघा चंद, कॉन्स्टेबल संजय दोसाद ,कॉन्स्टेबल प्रयाग कुमार।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *