उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, बारिश–बर्फबारी का नया दौर.. Rain-Snow Alert

उत्तराखंड में हालिया बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम कुछ हद तक साफ हुआ है। मैदानी इलाकों में चटख धूप से लोगों को राहत मिली, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहे। हालांकि पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी के चलते कई क्षेत्रों में यातायात, बिजली और संचार सेवाएं प्रभावित बनी हुई हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज भी कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है। आगामी सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 29 जनवरी तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
पर्यटन स्थलों पर बढ़ी भीड़
बर्फबारी के बाद नैनीताल, मसूरी, धनौल्टी और चकराता में पर्यटकों की भारी आमद देखी जा रही है। इसके चलते प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अगले तीन दिन का मौसम पूर्वानुमान
26 जनवरी – उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना।
27 जनवरी – राज्य के अधिकांश जिलों में 2500 मीटर से ऊपर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के आसार।
28 जनवरी – उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में बारिश-बर्फबारी जारी रहने की संभावना, जबकि हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में हल्की बारिश हो सकती है।
हिमस्खलन को लेकर अलर्ट
रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (DGRE) ने पांच जिलों के लिए अगले 12 घंटे का अलर्ट जारी किया है।
चमोली को जोन-3 (ऑरेंज अलर्ट) में रखा गया है, जहां 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र असुरक्षित बताए गए हैं।
उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जोन-2 (यलो अलर्ट) में हैं।
मौसम वैज्ञानिकों ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। मैदानी इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना बनी हुई है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, बारिश–बर्फबारी का नया दौर.. Rain-Snow Alert
गणतंत्र दिवस पर पुलिस जवानों को बड़ा तोहफा..
माता-पिता के सामने बच्ची को आंगन से उठा ले गया गुलदार..
Watch – निखरा नैनीताल_हर तरफ कुदरत का जादू” बर्फ से लकदक वादियों में झूमे सैलानी..
कैंचीधाम की राह होगी आसान, CM धामी ने लिया बाईपास कार्य का जायज़ा..