उत्तराखंड में मौसम ने बदला मिजाज,बर्फबारी शुरू_देखिए ये शानदार नज़ारा..Video

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में आज मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, और प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है। चकराता में सीजन की दूसरी बर्फबारी शुरू हो गई, जिसे देख पर्यटक रोमांचित हैं। क्रिसमस और नए साल से पहले ठंड में और इजाफा हो सकता है।

मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी, और सोमवार दोपहर 12 बजे से चकराता के ऊंचाई वाले इलाकों जैसे लोहारी, लोखंडी, मोईला, देवबन और कोटी कनासर में बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फबारी रुक-रुक कर जारी है, और अब तक एक इंच बर्फ जम चुकी है। ऐसे में रात को भारी बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।

वहीं, यमुनोत्री धाम और आसपास के क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है। बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड में इजाफा हो गया है, और लोग सुबह से ही अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। व्यापारी भी ठंड से बचने के लिए अगेठी के सहारे बैठे हुए हैं। मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा में भी बर्फबारी हो रही है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page