Watch – दिल दहला देने वाला हादसा! चढ़ाई पर फिसले ट्रक ने रौंद दी स्कूटी..

वायरल हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
उत्तराखंड के एक पहाड़ी रास्ते से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। वीडियो में एक ट्रक चढ़ाई के दौरान अचानक पीछे की ओर फिसलता दिखाई देता है और ठीक उसके पीछे आ रही एक स्कूटी को बुरी तरह कुचल देता है। चौंकाने वाली बात ये है कि स्कूटी सवार महिला ने चंद सेकेंडों में साहस और सतर्कता दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचा ली।
वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पहाड़ी पर चढ़ रहा एक भारी ट्रक अचानक नियंत्रण खो देता है और तेजी से पीछे की ओर लुढ़कने लगता है। इस दौरान पीछे से एक स्कूटी सवार महिला भी उसी रास्ते से आ रही होती है। ट्रक की रफ्तार और वजन इतना अधिक होता है कि वह स्कूटी को पूरी तरह रौंद देता है।
गनीमत रही कि महिला ने वक्त रहते खतरा भांप लिया और स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचा ली। हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यदि महिला एक सेकंड की भी देरी करती, तो जानलेवा स्थिति से बचना नामुमकिन था।
हादसे में स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, लेकिन महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई, जो किसी चमत्कार से कम नहीं कहा जा सकता। इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर महिला की सतर्कता की तारीफ की और ट्रक चालकों की लापरवाही को लेकर नाराज़गी जताई।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स की प्रतिक्रियाओं का तांता लग गया। कुछ लोगों ने हादसे को “दूसरे जन्म जैसा भाग्य” बताया, तो कुछ ने ट्रक चालकों को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की। कई यूज़र्स ने पहाड़ी क्षेत्रों में ट्रैफिक और वाहन नियंत्रण व्यवस्था को लेकर सवाल भी उठाए हैं।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हल्द्वानी: पथरी ऑपरेशन के बाद युवक की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप..
Watch – दिल दहला देने वाला हादसा! चढ़ाई पर फिसले ट्रक ने रौंद दी स्कूटी..
लद्दाख हिंसा : चार की मौत, दर्जनों घायल – केंद्र ने सोनम वांगचुक को ठहराया जिम्मेदार
उत्तराखंड में मानसून की विदाई..अब ऐसा रहेगा मौसम का हाल
पेपर लीक मामले में सरकार की सख्ती, सेक्टर मजिस्ट्रेट K.N. तिवारी निलंबित