Watch _बाल-बाल बचे सांसद बलूनी, अचानक गिरा पहाड़, उत्तराखंड के घाव भरने में बहुत समय लगेगा

ख़बर शेयर करें

आपदाओं से कराहता उत्तराखंड इस समय इन्तेहाई मुसीबत के दौर से गुज़र रहा है।देहरादून में भारी तबाही के बाद देर रात चमोली ने कुदरत का कहर देखने को मिला, आसमान से बरसती आफत के मंजरों ने दहला कर रख दिया है। यह मॉनसून उत्‍तराखंड के लिए मुसीबतों भरा मौसम साबित हुआ है। लगातार भारी बारिश के चलते भूस्‍खलन की घटनाएं रोज ही हो रही हैं।

बादल फटने के हादसे भी अब आम हो गए हैं। ऐेस में गढ़वाल से बीजेपी सांसद अनिल बलूनी बुधवार को एक भूस्‍खलन की चपेट में आते-आते बचे। पूरी घटना का वीडियो उन्‍होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, उत्‍तराखंड के घाव भरने में बहुत समय लगेगा।

अनिल बलूनी भूस्‍खलन पीड़ितों से मिलने जा रहे थे कि बद्रीनाथ हाईवे पर पहाड़ से पत्‍थर गिरने लगे। यह देखकर उनका काफिला रुक गया। वह खुद सड़क पर उतरकर पीछे आने वाले वाहनों से रुकने और दूर हटने को कहने लगे।

अचानक पहाड़ का एक हिस्‍सा उनके नजदीक ही आकर ढह गया, पत्‍थर उनकी ओर उछलकर आने लगे तो वह दौड़कर भागे। बाद में उन्‍होंने इस पूरे माहौल पर एक पोस्‍ट लिखा। इसमें उन्‍होंने इस पर्यावरणीय त्रासदी पर चिंता जताई।
उन्‍होंने लिखा, ‘उत्तराखंड में इस वर्ष आई भीषण अतिवृष्टि और भूस्खलन ने इतने गहरे घाव दिए हैं, जिन्हें भरने में बहुत समय लगेगा। कल शाम आपदा प्रभावित क्षेत्र में भूस्खलन का एक भयावह दृश्य आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं। यह दृश्य स्वयं बता रहा है कि हमारा उत्तराखंड इस समय कितनी भीषण प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है।

मैं बाबा केदारनाथ से सभी लोगों के सुरक्षित जीवन, अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाली की मंगलकामना करता हूं। आपदा की इस घड़ी में जन जन की सेवा में लगे सभी अधिकारियों, NDRF – SDRF के जवानों, प्रशासन और कठिन परिस्थितियों में भी सड़कों से मलबा हटाने वाले कर्मचारियों के सेवाभाव की सराहना करता हूं।’

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *