चेतावनी: (हल्द्वानी) नये आदेश से आक्रोशित लेखपाल संघ की 1 अप्रैल से प्रदेशव्यापी कलम बन्द हड़ताल की हुंकार..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल  राजस्व परिषद उत्तराखंड के द्वारा लिए गए आदेश के विरोध में राजस्व लेखपालों के द्वारा आज तहसील हल्द्वानी में दूसरे दिन भी धरना दिया गया. उत्तराखण्ड लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष तारा चन्द्र घिल्डियाल ने बताया कि राजस्व परिषद उत्तराखण्ड के द्वारा तहसीलों में कार्यरत मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों/वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को तहसीलदार/ नायब तहसीलदार की अनुपस्थिति में तहसील कार्यालयों से संबंधित कार्य संपादित किए जाते रहेंगे, के आदेश पारित किए गए हैं, जिसके विरोध में में उत्तराखंड लेखपाल संघ/पटवारी /कानूनगो/ रजिस्ट्रार कानूनगो संघ में रोष व्याप्त है.


घिल्डियाल ने बताया यदि राजस्व परिषद के द्वारा 31 मार्च तक उक्त आदेश वापस नहीं लिया जाता है तो सभी पटवारी,कानूनगो, रजिस्ट्रार कानूनगो 1 अप्रैल से प्रदेश व्यापी कलम बंद हड़ताल में चले जाएंगे. धरने के पश्चात तहसीलदार हल्द्वानी नितेश डागर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन सौंपने वालों में उत्तराखंड लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष तारा चन्द्र घिल्डियाल, मनोज कुमार सिंह प्रांतीय ऑडिटर ,सुरेश चंद बुधलाकोटी, गिरीशचंद्र तिवारी, भीम सिंह कुटियाल, भगवंत सिंह बिष्ट,मोहित बोरा,गोपालराम, संजय प्रसाद, मनोज सिंह रावत,कमलेश चंद्र पंत, दीपक कुमार नेगी, दीपक टम्टा, गोपाल सिंह बिष्ट, गिरीश चंद्र दुर्गापाल, जितेंद्र मिश्रा,गोपाल चंद्र जोशी, विनोद कुमार चोपड़ा,राहुल आर्या, मीना कोहली, सुरेंद्र सिंह चौहान, मनोज कुमार जोशी राजीव बिष्ट रहे.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page