उत्तराखंड : जनपद नैनीताल के रामनगर डिग्री कॉलेज में आयोजित हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित सर्वोदय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा “नेकी की दीवार” के संयोजक तारा चन्द्र घिल्डियाल को उनके सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री घिल्डियाल द्वारा बताया कि यह सम्मान उन्हें समाज में जरूरतमंद तथा वंचित वर्गों की सेवा तथा उनके विकास के लिए ऊर्जा प्रदान करेगा। उनके द्वारा बताया गया कि “नेकी की दीवार” एक सामाजिक आंदोलन है जिसके द्वारा समाज में गरीब वर्गों को सामाजिक पिछड़ेपन से दूर करना तथा उनकी शैक्षिक उन्नयन के लिए सतत प्रयास करना है।
गौरतलब है कि नेकी की दीवार कई वर्षों से रामनगर तथा आसपास के दूरस्थ क्षेत्रों में गरीब तथा पिछड़े वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव कार्यरत रही है।
मुख्यमंत्री ने किया सर्वोदय-2024 कार्यक्रम में प्रतिभाग।
युवा पीढ़ी पर है देश को नई ऊचाईयों पर ले जाने कि जिम्मेदारी- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को रामनगर स्थित पी.एन.जी.पी.जी. कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित सर्वोदय-2024 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐसा संगठन है जो संस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों के लिये समर्पित है। देश का भविष्य़ युवा पीढी के हाथ में है। उन्होने कहा कि युवा पीढ़ी पर देश को नई ऊचाई और विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की जिम्मेदारी है, उन्होने छात्र राजनीति को नये भारत के निर्माण मे योगदान देने वाला बताया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने, रामनगर में मीडिया सेंटर बनाने, पेयजल के 40 नलकूपों को उर्जायुक्त किये जाने, पालिका इलाकों में नई सीवर लाइन, बालिका संकाय में कक्षा कक्ष निर्माण और महा विद्यालय के खेल मैदान को बेहतर बनाने की घोषणा की। रामनगर में समाज सेवा तथा सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देने वाले 5 समाज सेवियों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन में उन्हे छात्रों की ऊर्जा देखकर अपने विद्यार्थी जीवन का स्मरण हो रहा है। आज पूरी दुनिया भारत को आशा भरी निगाह से देख रही है। इसके पीछे मुख्य योगदान हमारी युवा शक्ति का है। जब इतनी बड़ी शक्ति देश निर्माण में अपना योगदान दे रही तो वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व के देशों का भी मार्गदर्शन करेंगा। हमें छात्र राजनीति भविष्य में कैसी होनी चाहिए इस पर चिंतन करना होगा, क्योंकि आने वाले भविष्य में युवा छात्र ही देश का नेतृत्व करेंगे।
केदारनाथ यात्रा मार्ग में फंसे लोगों का किया जा रहा रेस्क्यू
मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ मार्ग में बीते दिनों प्राकृतिक आपदा से जन जीवन प्रभावित हुआ है। वहा फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। राहत और बचाव के कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जिला प्रशासन एनडीआरएफ सेना और अन्य सुरक्षा टीम बचाव कार्य कर रही है। धाम में फंसे लोगों को हैली सेवा के माध्यम से सुरक्षित स्थानों में भेजा जा रहा है।
उत्तराखंड सतत विकास सूचकांक की सूची में भारत में प्रथम स्थान पर।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में लगातार बेहतर विकास कार्य हो रहे हैं। समाज के अन्तिम पक्ति में खडे व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। उन्होने कहा कि नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा सतत विकास सूचकांक की रिपोर्ट जारी की गई है पूरे देश में उत्तराखंड सतत विकास सूचकांक की सूची में प्रथम स्थान पर है। यह राज्य सरकार द्वारा राज्य के समग्र विकास में की जा रही पहल को भी दर्शाता है।
3 साल में 16 हजार युवाओं को दी गई सरकारी नौकरी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले तीन साल में बिना किसी भेदभाव, बिना किसी पेपर लीक, बिना किसी रिश्वत या सिफारिश के 16 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दिये जाने का कार्य किया है। राज्य सरकार व शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता बढ़ाये जाने के लिये हमेशा प्रयत्नशील रही है तथा हर क्षेत्र में हर वर्ग के लोगो के विकास के लिये प्रतिबद्ध है।
आज हमारी सरकार ने नकल माफियाओं के विरुद्ध सख्त नकल विरोधी कानून का प्रावधान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश प्रगति के नये आयाम प्राप्त कर रहा है। देश विश्व में प्ररेणा का स्रोत बन रहा है। प्रधानमंत्री के मार्गर्दशन से उत्तराखण्ड के विकास को नई दिशा मिली है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन और उसकी महत्ता के प्रति पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण के लिए प्राधानमंत्री ने सभी देशवासियों से एक पेड़ मां के नाम थीम पर अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने की अपील की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को साकार रूप देने के लिए उत्तराखण्ड में हरेला लोकपर्व के अवसर पर एक माह तक वृक्षारोपण किया जाएगा। राज्य में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की दिशा में बेहत्तर कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, छात्र संघ अध्यक्ष पीयूष जोशी, जिलाधिकारी वंदना सिंह, एसएसपी पीएन मीणा, एडीएम शिव चरण द्विवेदी, सहित कई पदाधिकारी छात्र छात्राये मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की ये घोषणाएं
रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने
रामनगर विधानसभा में पेयजल से जुड़े 40 नलकूपो पर सर्वो वोल्टेज स्टेबलाइजर,
केन्द्रीय सड़क अवस्थापना निधि के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र रामनगर में रामनगर
रिंग रोड़ के किमी0 13 से 24 तक पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण का कार्य, रामनगर नगरपालिका क्षेत्र में सीवर लाइन एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण, होटल कार्बेट किंगडम से (रामनगर नहर कवरिंग) चोरपानी चौराह तक बाईपास मार्ग निर्माण।
विधानसभा क्षेत्र रामनगर में ग्राम 1 टेड़ा, 2. मड्या, 3. सक्खनपुर में सिंचाई नलकूपों का निमार्ण,
विधानसभा क्षेत्र रामनगर में मौहल्ला 1. उत्तरी खताड़ी, 2. फॉरेस्ट कम्पाउण्ड में पेयजल नलकूपों का निर्माण,समाज कल्याण विभाग द्वारा आई०टी०आई० मालधन चौड़ के परिसर में खाली पड़ें भवन मे वृद्ध आश्रम का संचालन।
पेयजल बांगाझाला इनफिल्ट्रेशन बैल का सुद्धीकरण सम्बन्धित कार्य, सावल्दे नाले में तटबन्ध निर्माण और मीडिया सेंटर के निर्माण की घोषणाएं की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]