वाह रे प्रशासन : सरोवर नगरी में प्रशासन के सारे वादे और दावे हुए फैल.. पार्किंग से लेकर शौच की व्यवस्था भी नहीं.. सैलानियों को शौच के लिए जंगल में जाना पड़ा..

ख़बर शेयर करें

GKM.news (27.12.2020) (नैनीताल) नए साल को लेकर सारी व्यवस्थायो को बेहतर बनाने का दवा करने वाला प्रशासन विफल दिखाई दें रहा है..ज़िला प्रशासन की और से क्रिसमस से लेकर 31दिसंबर तक स्थाई स्थलो में सालानियों के लिए बेहतर व्यस्थायो के दावे हवाहवाई साबित हों रहे है.. इसलिए सालानियों को सुविधा के प्रशासन के सारे वादे और दावे असफल दिखाई गिए. नगर के बाहर तीनों प्रवेश द्वार नारायण नगर रुसी बाईपास पाईनस में सैलानियों के लिए पार्किंग से लेकर खाने पीने और शौचालय की व्यस्थाओ की बात कही गई थीं, लेकिन अधिकतर है व्यवस्थाऐ डगमगाती नज़र आई. शुक्रवार को एडीएम कैलाश तोलिया के नहत्व में अधिकारियो की team ने तीनो प्रवेश स्थलों का निरीक्षण किया था.. लेकिन व्यवस्थाओ में सुधार देखने को नहीं मिला.उधर SDM विनोद कुमार का कहना है कि सैलानियों का इतनी बड़ी संख्या में आने का नहीं सोचा था.. उधर नगर के रुसी बाईपास में प्रशासन की ओर से एक अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की गई थी. इसके साथ है शौच के लिए पानी की व्यवस्था नहीं की गई थी. इसी वजह से सैलानियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.. इतना नहीं सैलानियों को शौच के लिए जंगल में जाना पड़ा..इसके साथ है मोबाईल चार्जिंग की व्यवस्था भी नहीं की गई.. जिसके चलते सैलानियों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा.. नगर में वाहनों की संख्या बढ़ने के बाद पुलिस ने ट्रैफिक रुसी बाईपास और नारायण नगर में रोक दिया गया था.. इसके बाद सैलानियों के वाहन नारायण नगरऔर रुसी बाईपास में पार्क कर दिए गए.. लेकिन रुसी बाईपास में शनिवार 12 बजे तक प्रशासन की ओर से पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई थीं.. सैलानियों को पानी खरीदना पड़ा.. इतना है नहीं मुँह धोने तक के लिए पानी खरीदना पड़ा..

इसके साथ है सैलानियों को दूसरी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सरोवर नगरी में प्रशासन को व्यवस्थाओ पर ध्यान देना चाहिए..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page