हल्द्वानी में कल VVIP मूवमेंट.. देख कर निकलें डायवर्जन प्लान

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भ्रमण का कार्यक्रम जारी हुआ है। सीएम के अलावा अन्य वीवीआईपी हस्तियों का कल शहर में आगमन रहेगा।केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी का 12:50 बजे हल्द्वानी आगमन होना है।उससे पूर्व माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी 12:20 बजे हल्द्वानी पहुंचेंगे।

जिसके जिसके मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव करते हुए डायवर्जन प्लान जारी किया है।

यातायात व्यवस्था/डाइवर्जन प्लान शहर हल्द्वानी दिनांक 26.11.2023

➡️ दिनांक 26.11.2023 को वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम होने के फलस्वरूप जनता की सुविधा और सुव्यस्थित यातायात के लिए हल्द्वानी शहर में कल यह रहेगा यातायात व्यवस्था / डायवर्जन प्लान:–

समस्त बड़े / छोटे वाहनों का डायवर्जन प्लान

1- बरेली एवं रामपुर रोड़ को जाने वाले समस्त छोटे / बड़े वाहन नारीमन तिराहा से बाया गोला रोड होते हुये प्रस्थान करेंगे। आने वाले वाहन, शीतल होटल / तीन पानी से डायवर्ट होकर गोला पुल से अपने गन्तव्य को जायेगें।

2- कालाढुंगी रोड को जाने वाले वाहन, कॉलटैक्स से डायवर्ट होकर चम्बल पुल होते हुये वाया कठघरिया होते हुये प्रस्थान करेगें। आने वाले वाहनों का भी रूट यही रहेगा।

3- शेष अन्य छोटे वाहन, हाईडिल तिराहा / महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की चौराहे से चम्बल पुल होते हुये अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे। आने वाले वाहन कठरिया / ब्लाक / ऊंचा पुल से डायवर्ट होकर वाया चम्बल पुल होते हेयु आगमन करेंगे।

4- लामाचौड़ चौराहे से आने वाले समस्त वाहन हल्द्वानी आने के लिए लामाचौड़ तिराहा से डायवर्ट होकर वाया फतेहपुर मार्ग का प्रयोग करेंगे।

5- रोडवेज स्टेशन से बरेली रोड / रामपुर रोड की ओर जाने वाली बसें भारद्वाज तिराहे / ताज चौराहा से गोला पुल होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page