निकाय चुनाव : शहर की सरकार के लिए मतदान शुरू,वोटरों में उत्साह..
हल्द्वानी – नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू, 30 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे वोटिंग
उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में आज चुनावी माहौल है, जहां लगभग 30 लाख 29 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रक्रिया के दौरान पहाड़ से लेकर मैदान तक मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। हल्द्वानी के आईटीआई कैम्पस मुखानी में लोग सुबह से ही लाइन में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं, ताकि शहर का विकास हो सके और बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
हल्द्वानी नगर निगम में मेयर पद के लिए कांग्रेस से ललित जोशी और बीजेपी से गजराज बिष्ट के बीच मुख्य मुकाबला है। वहीं, 60 वार्डों में पार्षद पद के लिए 238 उम्मीदवार मैदान में हैं।
चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन ने 18,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं, जिनमें 1,120 पुलिस बल, 24 कंपनी पीएसी, 4,352 होमगार्ड, 2,550 पीआरडी जवान और 300 वन कर्मचारी शामिल हैं।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान विभिन्न बैलेट पेपर रंग कोडिंग के जरिए अलग-अलग उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किए गए हैं। मेयर के लिए नीला, पार्षद के लिए सफेद, नगर पालिका अध्यक्ष के लिए हरा और नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए गुलाबी बैलेट पेपर होंगे।
आधिकारिक पहचान पत्रों की लंबी सूची में शामिल हैं – आधार कार्ड, पैनकार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, दिव्यांग प्रमाणपत्र, और कई अन्य दस्तावेज, जिनसे मतदान किया जा सकता है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव के लिए 16,284 कर्मचारियों और 25,800 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है, साथ ही सभी निकायों में पर्यवेक्षक के रूप में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
मतगणना 25 जनवरी को होगी, जब इन चुनावों में भाग्य आजमाने वाले 5,405 प्रत्याशियों का भविष्य तय होगा।
100 निकायों में 30 लाख मतदाता करेंगे मतदान, मैदान में 5,405 प्रत्याशी
उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में आज छोटी सरकार चुनने के लिए मतदान होगा। करीब 30 लाख 29 हजार मतदाता मतदान करेंगे। जिसके बाद 5,405 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो जाएगा। वहीं, शनिवार 25 जनवरी को मतगणना होगी। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी निकायों में आईएएस और पीसीएस अफसरों को बतौर पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। आयोग कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। आयोग ने 16,284 कर्मचारी, 25,800 पुलिसकर्मी चुनाव में लगाए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]