इंसान बना जानवर ,कुत्ते को कार से बांधकर कई किलोमीटर तक दौड़ाया, वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें

एर्नाकुलम केरल 12 . DECEMBER 2020 हमेशा से ही इंसान और जानवरो की वफ़ादारी के किस्से कहानी सुनी है लेकिन आज के समय में इंसान जानवर से भी बदतर हो गया है। वह निर्दय और कुर्र हो गया है। इंसान के दिल में अब दया नहीं बची है। कुछ ऐसा ही केरल के एर्नाकुलम में देखने को मिला जहा एक कुत्ते को उसके मालिक ने कार से बांधकर सड़क पर कई किलोमीटर तक घसीटा। घटना चर्चा विषय बानी हुई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसके बाद 62 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बाइक सवार ने बनाया वीडियो
बताया जा रहा है कि यह घटना 11 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे हुई। उस दौरान अखिल नाम के बाइक सवार युवक ने इस घटना का वीडियो बना लिया। वह अस्पताल से घर लौट रहा था। अखिल ने पुलिस को बताया कि पहले उसे लगा कुत्ता कार का पीछा कर रहा है, लेकिन पास पहुंचने के बाद पता लगा कि उसे कार से बांधा गया है।

पुलिस ने दबोचा आरोपी
पुलिस ने वीडियो में दिख रहे कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी यूसुफ का पता लगा लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उसे जमानत मिल गई है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। साथ ही, इलाके के अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

इस तरह अंजाम दी वारदात
पुलिस के मुताबिक, ऐसे में यूसुफ ने कुत्ते को कार से बांध दिया और उसे कई किलोमीटर तक घसीटता रहा। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंच गई।

कुत्ते से परेशान था आरोपी
पुलिस के मुताबिक, कार का मालिक यूसुफ है और वह ही कार चला रहा था। चेंगमंड थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यूसुफ उस कुत्ते को अपने इलाके से दूर करना चाहता था, क्योंकि वह उसके घर के आसपास काफी शोर मचाता था। ऐसे में उसने कुत्ते को कार से बांध दिया और दूसरे इलाके में छोड़कर आने की कोशिश करने लगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page