उत्तरकाशी हादसा ( अपडेट ): आपदा में तबाही का मंजर..SDRF टीमें बनी फरिश्ता ..कुछ लोग लापता ..देखिए रेस्क्यू..

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद आई भारी तबाही के बीच SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं , बादल फटने के बाद पैदा हुए हालात में तीन शव बरामद हो गए हैं लेकिन अभी भी मांडव गांव में 4 लोग लापता है जिन को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ लगी हुई है भारी बरसात के कारण अचानक भागीरथी नदी समेत गदगद अरे उफान पर आ गए बादल फटने से गांव मांडो नीराकोट पनवाड़ी और किंकराड़ी के आवासीय घरों में पानी घुस गया , साथ ही गधेरा उफान पर आने से 3 लोग मलबे में फंस कर घायल हो गए एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने गणेश बहादुर , रविंद्र , रामबालक यादव को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया घायलों का इलाज चल रहा है डॉक्टरों के अनुसार तीनों खतरे से बाहर हैं जानकारी के अनुसार मांडो गांव में 9 मकानों में पानी घुस गया जबकि दो मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं कई जगहों पर वाहनों के बहने की भी सूचना है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page