एलीट वीमेन बॉक्सिंग में उत्तराखंड की डबल गोल्ड स्ट्राइक_निकिता और कार्णिका ने जीता सोना

उत्तराखण्ड के नैनीताल में चल रही एलीट वीमेन बॉक्सिंग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ऊत्तराखण्ड की निकिता चंद और कर्णिका कठैत ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
फ्लैट्स मैदान में बने बॉक्सिंग रिंग में आज फाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें, लाइट फ्लाई वेट कैटेगिरी में ऊत्तराखण्ड की कर्णिका कठैत ने हरियाणा की सुनैना को हराया। फ्लाई वेट में हरियाणा की मीनाक्षी ने राजस्था की कनुप्रिया को हराया, बैंटम वेट में हरियाणा की सोनिका ने यू.पी.की संजना को मात दी, फैदर वेट में सी.आई.एस.एफ.की रेखा ने हरियाणा की मोनिका को हराया, लाइट वेट में ऊत्तराखण्ड की निकिता ने दिल्ली की ज्योति को मात दी।
वेल्टर वेट में दिल्ली की तानवी कौशनल ने सी.आई.एस.एफ.की मोनिका को पराजित किया। लाइट मिडिल वेट में सी.आई.एस.एफ.की रेणुका ने दिल्ली की तानिया चौहान को हराया, मिडिल वेट में दिल्ली की गार्गी तोमर ने यू.पी.की हर्षिखा राणा को पराजित किया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली अंतराष्ट्रीय बॉक्सर राजस्था की खुशी पूनिया, सी.आई.एस.एफ.की जॉनी और ऊत्तराखण्ड कि निकिता चंद के अलावा अन्य राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाजों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया।
अच्छे प्रदर्शन के लिए कर्णिका कठैत को बेस्ट उभरता बॉक्सर, लद्दाख की आयशा बानो को बेस्ट चैलेंजिंग बॉक्सर दिया गया जबकि चैंपियनशिप ट्रॉफी दिल्ली को प्रदान की गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिल्ली, द्वितीय स्थान हरियाणा और तृतीय स्थान सी.आई.एस.एफ.ने जीता।
इस अवसर पर पूर्व सांसद व वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह पाल, हाईकोर्ट के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ लिटिगेशन जे.के.लखेड़ा, जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, पूर्व अंतराष्ट्रीय धावक सुरेश पाण्डे, भाजपा मंडलाध्यक्ष नितिन कार्की, उपाध्यक्ष दयाकिशन पोखरिया, यू.एस.नगर की जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की, उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ.विशाल गर्ग, राशिद खान, डी.के. शर्मा, प्रदीप जेठी, आलोक साह, आलोक चौधरी, दिग्विजय साह, कुंदन बिष्ट, रवि टंडन, हरीश राणा, सुंदर सिंह बिष्ट आदि उपस्थित हुए।
बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव गोपाल खोलिया और फैडरेशन कप के आयोजक सचिव कमल जगाती ने जिला प्रशासन, पुलिस, खेल विभाग, नगर पालिका, जल संस्थान, यूथ होस्टल, नैनीताल क्लब, टी.आर.सी.और विशेषकर होटल एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया है।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हाईकोर्ट का बड़ा फैसला_आउटसोर्स कर्मचारियों की 2,000 नौकरियां बचीं..
ठेकेदारी खत्म – पॉलीहाउस का पैसा अब सीधे किसानों के खाते में..
मुख्यमंत्री धामी कल नैनीताल दौरे पर_ये रहेगा शेड्यूल..
हल्द्वानी में ऑटो- ई-रिक्शा चालकों पर सख़्ती_परिवहन विभाग ने कसे नियम
टॉर्चर केस – पूर्व SSP आईपीएस लोकेश्वर दोषी करार, कार्यवाही के निर्देश..