उत्तराखंड(हल्द्वानी) : अगले 24 घंटे बोहत भारी बारिश के आसार..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में अगले 24 घंटों (दिनांक 12.08.2025 दोपहर 1:25 PM से 13.08.2025 दोपहर 1:25 PM तक) मौसम का मिजाज बेहद गंभीर रहने वाला है।

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

संभावित प्रभावित क्षेत्र –
काशीपुर, डोईवाला, कोटद्वार, रुद्रपुर, कपकोट, रामनगर, लोहाघाट, मुक्तेश्वर, रुड़की, लक्सर व इनके आसपास के इलाके। इस दौरान भारी से बहुत भारी बारिश, बिजली चमकने के साथ तेज़ आंधी-तूफान,कुछ क्षेत्रों में तेज से अत्यंत तेज बारिश की भी अंदेशा है।

अगले 24 घंटों मे ( ऑरेंज अलर्ट दिनांक 12.08.2025, 1:25 PM बजे से 13.08.2025 1:25 PM बजे तक ) जनपद – बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर यथा– काशीपुर, डोईवाला, कोटद्वार, रुद्रपुर, कपकोट, राम नगर, लोहाघाट, मुक्तेश्वर, रूड़की, लक्सरतथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी बारिश/ बिजली के साथ तूफान/ तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है |

बताते चलें मौसम विज्ञान केंद्र ने पहले ही हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर के कुछ क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अन्य जिलों में भी तेज बारिश के दौर होने की संभावना है। 17 अगस्त तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश हो सकती है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी और नैनीताल,पौड़ी,चम्पावत, बागेश्वर, उत्तरकाशी के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।

मौसम विज्ञान विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन ने बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी और उधम सिंह नगर के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के साथ ही बाढ़ के खतरे को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।

इस खतरे को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने संबंधित जिलों के डीएम को सावधानी बरतने के लिए कहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *