उत्तराखंड में यूट्यूबर ने पत्रकारिता की आड़ में पत्नी के साथ मिल कर ब्लैकमेलिंग के जरिए एक बुज़ुर्ग को हनी ट्रैप का शिकार बना लिया। दोनों बहरूपिए पति-पत्नी गिरफ्तार हो गए हैं।
मामले में ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा कोतवाली खटीमा क्षेत्र से हनीट्रैप कर जबरन पैसा वसूली करने वाले वाले पति पत्नी को गिरफ्तार किया है। दोनों ने एक रिटायर्ड शिक्षक पंडित को अपने घर पर पूजा पाठ के लिए बुलाकर हैनी ट्रैप में फंसाया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक 23 अक्तूबर को जगदीश चन्द्र जोशी ने थाना खटीमा में तहरीर दी गयी। जिसमें उसने आरोप लगाया कि अपने आपको को पत्रकार बताने वाले वैभव अग्रवाल व बबीता अग्रवाल उर्फ विधि पत्नी वैभव अग्रवाल निवासी शिव कालौनी वार्ड न0-17 खटीमा ने उसके साथ धोखाधड़ी की।
दोनों आरोपियों ने जगदीश चंद्र जोशी को पूजा पाठ के लिये अपने घर पर बुलाया। यहां दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाकर उन्हें बेहोश किया और बेहोश होने पर दोनों पति पत्नी द्वारा उनकी अश्लील फोटो व वीडियो बनाई गई और उनकी फोटो व वीडियो दिखाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी दी।
आरोप है कि दोनों आरोपियों ने ब्लैकमेल कर उनसे 2,57000 रूपये नकद, एक मोबाइल फोन ले लिया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये उच्चाधिकारियों द्वारा पूरे प्रकरण कि गहनता से विवेचना करने के निर्देश दिये गये, दोनों नामजद के बारे में जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि थाना खटीमा में पूर्व में भी वैभव अग्रवाल के विरुद्ध एक रंगदारी का अभियोग पंजीकृत है जो मा० न्यायालय में विचाराधीन है।
पूछताछ के लिए दोनों पति पत्नी को थाने बुलाया गया तथा दोनों से अलग-अलग गहनता से पूछताछ की गई और दोनों के मोबाईलों को चैक किया गया तो दोनों के मोबाईल मे वादी की फोटो तथा वीडियो मौजूद मिली। दोनों के द्वारा संयुक्त रुप से अपनी गलती की माँफी मांगते हुये बताया कि हम दोनों पति पत्नी पत्रकारिता डर की आड़ में लोगों को डराते धमकाते हैं।
यूट्यूबर और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दोनों नामजद के बारे में जानकारी की गयी तो पुलिस को ज्ञात हुआ कि थाना खटीमा में पूर्व में भी वैभव अग्रवाल के विरुद्व एक रंगदारी का अभियोग पंजीकृत है जो न्यायालय में विचाराधीन है. पुलिस अनुसार पूछताछ हेतु दोनों पति पत्नी को थाने बुलाया गया. दोनों से अलग-अलग गहनता से पूछताछ की गई और दोनों के मोबाइलों को चेक किया गया तो पीड़ित व्यक्ति की फोटो तथा वीडियो मौजूद मिली।
हनी ट्रैप के जरिए वसूली करने वाले दंपति का कुबूलनामा
पकड़े गए दोनों पति पत्नी ने संयुक्त रूप से अपनी गलती के लिए माफी मागते हुये बताया कि हम दोनों पति पत्नी पत्रकारिता और सूचना अधिकार की आड़ में लोगों को डराते धमकाते हैं. पंडित जगदीश चन्द्र जोशी हमारे यहां पूजा करने आते थे. ये शिक्षा विभाग से रिटायर्ड थे. इनके पास पैसा बहुत है. हमको लालच आ गया था. इस कारण हमने षडयंत्र के तहत इनकी फोटो तथा वीडियो बना ली थी. वीडियो और फोटो को वायरल करने का डर दिखा कर इनसे पैसे वसूल करते थे।
पत्रकारिता का चोला ओढ़ने वाले ये लोग – कौन ?
यहां आपको बताते चलें आजकल के बदले माहौल में सोशल मीडिया पर चल रहे खबरों के ट्रेंड ने लोगों को एक नया कारोबार मुहैया करा दिया है। हर गली नुक्कड़ चौराहा पर लाइव के जरिए पत्रकारिता की दुकान चलाने वाले कथित पत्रकारों की तो जैसे बाढ़ आ गई है यूट्यूब चैनल और फेसबुक लाइव के माध्यम से पत्रकारिता का चोला ओढ़ दुकानें खोले यह कथित लोग आए दिन इस तरह के कांड को अंजाम देते रहते हैं। जबकि ऐसे लोगों का पत्रकारिता से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। जरूरत है समय रहते ऐसे लोगों पर नकेल कसी जानी चाहिए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]