उत्तराखंड : आज इन जिलों में बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज,जानें वेदर अपडेट


उत्तराखंड के पहाड़ों पर आज फिर झमाझम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आज राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश की झड़ी लग सकती है, लेकिन कुछ जगहों पर ये झमाझम हो सकती है। आइए जानते हैं कि आज का दिन कैसा गुजरेगा, और मॉनसून का क्या अपडेट है।
मौसम विभाग ने कहा है कि आज उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश का दौर चलेगा, लेकिन कुछ जिलों में ये तीव्र रूप ले सकती है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे इलाकों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है, जहां आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछारों की संभावना है। राज्य के बाकी जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र बारिश के दौर देखने को मिल सकते हैं, और हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।
आज टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा और ऊधम सिंह नगर में कुछ जगहों पर हल्की-मध्यम बारिश संभव है, जबकि बाकी जिलों में ये ज्यादा व्यापक होगी। देहरादून में अधिकतम तापमान 32°C के आसपास रह सकता है, लेकिन बारिश की वजह से उमस भरी गर्मी का एहसास होगा। राज्यभर में औसत तापमान 21°C से 33°C के बीच घूम रहा है और शाम को बारिश की संभावना 83% तक है। नैनीताल और रुद्रप्रयाग जैसे इलाकों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जो ट्रैफिक को प्रभावित कर सकती हैं।
उत्तराखंड में मॉनसून इस साल पहले ही दस्तक दे चुका है और जुलाई में ये पूरे जोर पर है। मौसम विभाग के अनुसार, इस महीने 15 से 22 दिन बारिश के रहने की उम्मीद है और लगातार सक्रिय सिस्टम की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। उत्तर भारत में मानसून चरम पर है, जिससे उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है पिछले दिनों देवप्रयाग में भूस्खलन तक हो चुका है। आने वाले दिनों में भी राज्य के सभी जिलों में मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है, इसलिए बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।
प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से प्रदेश की 61 सड़कें बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक बंद सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक देहरादून जिले में हबर्टपुर-विकासनगर-राष्ट्रीय राजमार्ग लखवाड़ 16 में मलबा आने से बंद है। जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में इस राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही 11 ग्रामीण सड़कें भी बंद हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी में सात, टिहरी में पांच, रुद्रप्रयाग में सात, पिथौरागढ़ में 9, पौड़ी में सात, नैनीताल में तीन, चमोली में आठ, बागेश्वर में दो व अल्मोड़ा जिले में एक सड़क बंद है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com