उत्तराखंड : राज्य के इस धाकड़ IPS ऑफिसर के नाम से क्यों छूटते हैं गैंगस्टर के पसीनें..देखिए सफल ऑपरेशन की फेहरिस्त
उत्तराखंड: STF एसएसपी अजय सिंह ने जिस जिस तरह से एक के बाद एक ताबड़तोड़ दबिशें दे कर राज्य में 200 से ज़्यादा अपराधियों को जिसमे साइबर क्रिमनल और कई बड़े इनामी बदमाश भी शामिल थे उनको सलाखों के पीछे धकेलने का काम किया है ऐसे में राज्य में क्रिमनल्स के हौसले पस्त हो चुके है।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि एसटीएफ संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पूरी मेहनत कर रही है। मुख्यमंत्री और डीजीपी के निर्देशों के अनुसार साइबर अपराधियों से लेकर इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इस दरम्यान 24 इनामी बदमाश भी गिरफ्तार किए गए हैं।
स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा किए गए ऑपरेशंस में चाहे वह राज्य के अंदर हों या बाहरी राज्यों में जाकर नशे के सौदागरों को अपने शिकंजे में जकड़ना हो या फिर अवैध हथियारों की खेप के साथ ख़तरनाक़ इनामी बदमाशों को धूल चटाते हुए सलाखों के पीछे पहुचना, हर मोर्चे पर एसटीएफ में अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं अब तो हालात ये हैं कि बड़े गैंगेस्टर भी वारदात छोड़ कर छुपने की फ़िराक़ में दरबदर भागने को मजबूर हो चुके हैं। ज़ाहिर है अब स्पेशल टास्क फोर्स के SSP अजय सिंह का नाम सुनते ही क्रिमनल्स के पसीने छूटने लगे हैं।
एक नज़र डालते हैं STF एसएसपी अजय सिंह के ऑपरेशन्स पर.
अब तक की कार्रवाई में पकड़े गए बदमाश
-इनामी बदमाश : 24 (25 हजार का एक, 20 हजार के दो, 10 हजार के छह और बाकी पांच हजार रुपये के इनामी)
-नशा तस्कर : 37, इनके पास से दो किलो हेरोइन, 16 किलो चरस व 54 किलो गांजा बरामद हुआ है।
-अवैध हथियार तस्कर : 12(कुमाऊं रेंज में), इनसे पांच ऑटोमैटिक पिस्तौल, 22 देसी पिस्तौल और 26 अर्धनिर्मित बंदूकें बरामद हुईं।
-फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर : 14 आरोपी
-कबूतरबाज : आठ आरोपी
-वन्य जीव तस्कर : 12, इनके पास से दो हाथी दांत और सात गुलदार की खाल बरामद हुईं।
-आईपीएल सट्टेबाज : 14 बुकी गिरफ्तार
-माओवादी : एक गिरफ्तार
-साइबर अपराध में शामिल : 75 (इनमें तीन नाइजीरियन, एक कैमरून नागरिक भी शामिल) जनता का करीब 2.5 करोड़ वापस कराया गया।
-जेल रेड (रंगदारी व गैंगेस्टर) : 11 आरोपी गिरफ्तार।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]