उत्तराखंड : जब अचानक आ धमका एक दांत वाला टस्कर_हड़कंप मच गया..Video

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नेपाली फार्म तिराहे पर मंगलवार सुबह 6:00 करीब एक टस्कर हाथी आ धमका। वहां मौजूद लोगों में हडकम्प मच गया। लोगों ने वन विभाग को सूचित किया गया। पार्क कर्मियों ने राजाजी नेशनल पार्क जंगल की तरफ खदेड़ा।

आपको बताते चलें एक दांत वाला तस्कर हाथी क्षेत्र में काफ़ी समय से सक्रिय है। रायवाला, प्रतीतनगर, गोहरीमाफी, ठाकुरपुर, खादरी खड़कमाफ, खरीकलां, साहब नगर, छिद्दरवाला आदि गाँवों में लगातार आमद बनी हुई है। ऐसे में लोगों में खौफ बनना लाजमी है। पहले रात में लोगों के खेत खलिहानों मे आता था लेकिन अब दिन दहाड़े सड़को पर बेखौफ घूमने लगा है। यह टस्कर शान्त स्वभाव का है इंसानों को नुकसान नहीं पहुँचाता।

लोगों के घर की बाउंड्री के अन्दर हरा चारा खाने को दीवार तोड़ कर अन्दर घुस जाता है। लोगों ने वन विभाग से गश्त बढाने की मांग की है। फिलहाल पार्क कर्मियों व लोगों ने मिलकर हाथी को राजाजी पार्क के जंगल की ओर खदेड़ दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page