उत्तराखंड : 14 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन हाई अलर्ट पर_इस जिले में छुट्टी..


उत्तराखंड में बेशुमार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। खासकर पहाड़ी इलाकों में आसमान से बरसती बारिश आफत का सबब बनती जा रही है। वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक मूसलाधार बारिश का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा। राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का सिलसिला जारी है, और यह दौर अब 14 अगस्त तक चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनियां जारी की हैं। इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश और गर्जन के साथ बिजली चमकने की आशंका है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

मौसम विभाग की चेतावनी – दिनवार अलर्ट
10 अगस्त (आज)
देहरादून, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना -ऑरेंज अलर्ट इसके अलावा राज्य के अन्य जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा का अनुमान – येलो अलर्ट
11 अगस्त को
राज्य के सभी जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा ऑरेंज अलर्ट
12 अगस्त –
बागेश्वर एवं नैनीताल में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट
अन्य जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा येलो अलर्ट
13 व 14 अगस्त राज्य के समस्त जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना – ऑरेंज अलर्ट
आपदा प्रबंधन एवं राज्य प्रशासन द्वारा सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। आम नागरिकों को सुरक्षित रखने और किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
जनपदों में लागू मुख्य निर्देश –
आवागमन पर नियंत्रण – अत्यधिक बारिश वाले क्षेत्रों में यातायात पर नियंत्रण बरतने के निर्देश।
आपदा स्थिति में त्वरित कार्यवाही – सूचना के तत्काल आदान-प्रदान की व्यवस्था।
IRS प्रणाली हाई अलर्ट पर – सभी नोडल अधिकारी तैयार रहें।
मोटर मार्गों की निगरानी – बाधित मार्गों को तुरंत खोलने के लिए PWD, BRO आदि को निर्देशित किया गया।
स्थानीय अधिकारी फील्ड में रहें – राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी अपने क्षेत्र में ही तैनात रहेंगे।
थाने व चौकियाँ तैयार रहें – आपदा उपकरणों के साथ।
मोबाइल/फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे।
सुरक्षा सामग्री अपने साथ रखें – बरसाती, हेलमेट, टॉर्च आदि।
फँसे लोगों की मदद – भोजन और मेडिकल व्यवस्था के निर्देश।
विद्यालयों में सुरक्षा – छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता।
पर्यटन पर नियंत्रण – हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों का आवागमन प्रतिबंधित।
जनसंपर्क – सूचना अधिकारियों को मीडिया के माध्यम से जानकारी प्रसारित करने के निर्देश।
भू-स्खलन वाले मार्गों की निगरानी – उपकरणों की पहले से व्यवस्था।
आपदा सूचना के लिए संपर्क करें – SEOC/आपदा नियंत्रण कक्ष – 0135-2710335 / 2710334
टोल फ्री – 1070
मोबाइल – 9058441404, 8218867005
जनता से अपील
बेहद जरूरी हो तभी घर से निकलें।
नदियों और नालों के किनारे न जाएं।
गिरते पेड़ों, भूस्खलन और बिजली गिरने की संभावना वाले क्षेत्रों से दूर रहें।
सार्वजनिक सूचना और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
सुरक्षित रहे – सतर्क रहें
बागेश्वर में 11 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 11 अगस्त 2025 को बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 11 अगस्त 2025 (सोमवार) को अवकाश घोषित किया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
देहरादून में भी 11 अगस्त को छुट्टी घोषित



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com