उत्तराखंड : दो हाथियों के बीच वर्चस्व की ख़ूनी जंग – देखिये संघर्ष का वायरल वीडियो..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : देवभूमि में इन दिनों हाथियों की लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया में खासा वायरल हो रहा है. यह वीडियो हरिद्वार वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज का बताया जा रहा है. जिसमें दो नर हाथी आपस में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. वन्‍य प्राणी विशेषज्ञों की मानें तो यह सीजन इन गजराजों के आपसी संघर्ष का माना जाता है. इस सीजन में मादा को लेकर विशालकाय गजराज आपस मे भीषण संघर्ष करते हैं. वहीं इसी दौरान बाहुबली गजराज झुंड पर काबिज होने के लिए आपसी संघर्ष भी करते हैं.

गजराजों का यह संघर्ष सिर्फ एक या दो बार का सजह मुकाबला नहीं होता. यह संघर्ष कई दिनों तक चलता है. आपसी संघर्ष के चलते कई बार हाथियोंकी मौत भी हो जाती है. जब हाथियों का संघर्ष चलता है तब उन्‍हें रोक पाना भी आसान नहीं होता. वन विभाग के अफसरों ने बताया कि फिलहाल महकमे द्वारा इन पर नजर रखने और इनको आबादी क्षेत्र मे आने से रोकने के लिए एक टीम का गठन किया गया है.

हाथियों के दल मचाते हैं तबाही
आबादी वाले इलाके में पहुंचने से हाथी दल बड़ा नुकसान करते हैं. छत्‍तीसगढ़ और मध्‍यप्रदेश के कई इलाकों में हाथियों का आतंक बना हुआ है. मप्र और छत्‍तीसगढ़ की सीमा वाले इलाके में हाथियों के झुंड एक इलाके से दूसरे में भ्रमण करते हैं. मप्र में ही बीते एक महीने में हाथियों के दल ने गांवों तक पहुंचकर करीब एक दर्जन लोगों को कुचलकर मार दिया है. हाथियों का दल एक बार आबादी वाले इलाकों में पहुंच जाता है तो उन्‍हें भगाना मुश्‍किल होता है. ऐसे में वे खेतों में फसलों और मकानों को भी भारी नुकसान पहुंचाते हैं. वन विभाग ने ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि वे जंगल के इलाकों में सतर्कता से गुजरें.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *