उत्तराखंड : UKSSSC ने जारी की नकलचियों की लिस्ट
आज देर शाम उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पूर्व में हुई परीक्षाओं में शामिल नकलचियों की सूची जारी की गई ।
सूची जारी होते ही सूची संशय में है और साथ ही आयोग की कार्यप्रणाली और अधिकारी फिर सवालों के घेरे में।
बात करें वन दरोगा परीक्षा 2021 में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले अभ्यर्थियों का जो विवरण आयोग द्वारा दिया गया है उसमें अभ्यर्थी की उपजाति एवं पिता की उपजाति में अंतर देखा गया है,जो स्वीकार करने योग्य नहीं है,हालांकि हास्यपद जरूर है ।आप भी देखें जैसे 17 नंबर पर पंकज भट्ट अभ्यर्थि है परंतु उनके पिता का नाम विपिन चंद्र दुर्गापाल दर्शाया गया है जो कि नैनीताल जिले के रहने वाले हैं इसी तरह जीना उपजाति के अभ्यर्थी के पिता के नाम के साथ भट्ट उपजाति जोड़ी गई तो वही दुर्गापाल उपजाति के साथ सिंह जाति ।
अब ऐसे में लगातार सवालों के घेरे में रहा आयोग हास्य स्थिति में आ गया है कि क्या यह लिस्ट जारी करने से पहले आयोग ने इसे पढ़ा ही नहीं या आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत द्वारा हस्ताक्षर करने से पूर्व इसे अच्छे से पढ़ना जरूरी नहीं समझा गया।
संख्या- एसटीएफ – 01/2023 ( UKSSSC) दिनांक 21 फरवरी, 2023 द्वारा अभियोग मु0अ0स0-01/2020 के कम में अवगत कराया गया है कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून द्वारा वर्ष 2016 में आयोजित वी.पी.डी.ओ. भर्ती परीक्षा की जांच में निम्न अभ्यर्थियों द्वारा अभियुक्तगणों के माध्यम से भर्ती परीक्षा में ओ०एम०आर० शीट्स में छेड़छाड़ कर उत्तीर्ण होना प्रकाश में आया है। उक्त कृत्य हेतु इन अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा विधिवत कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। तदोपरान्त निम्नानुसार उल्लिखित अभ्यर्थियों को प्रतिवारित (Debar) किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी-2016 में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले अभ्यर्थियों का
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]