उत्तराखंड : आज भी उफनाई नदी को जान जोख़िम में डालकर पार कर रहे नौनिहाल, देखें वीडियो..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्कूली बच्चों, घायलों और बुज़ुर्गों को उफनती नदी पार करने के लिए हाथ की बनी ट्रॉली में जाना पड़ रहा है । वर्ष 2013 की विनाशकारी आपदा में लोहे का पुल और फिर 2020 में लकड़ी का पुल बहने से 600 लोगों के गांववालों को आर पार जाने में परेशानी होती है ।


पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी स्थित गोल्फा गांव में पड़ने वाली गोल्फा गाड़ में बरसात के कारण तेज बहाव है । नदी के दोनों तरफ रहने वाले घरूड़ी, गोल्फ़ा, तोमिक, टांगा की मुख्य बाजार और सेराघाट के 600 से अधिक लोग हररोज आने जाने को मजबूर हैं । इस नदी पर बना पुल पहली बार 2013 की आपदा में पूरी तरह से बह गया था, जिसके बाद इसपर आवाजाही के लिए लकड़ी का पुल बनाया गया । वर्ष 2020 की आपदा ने इस लकड़ी के पल को भी पूरी तरह से श्रतिग्रस्त हो गया जिससे लोगों को खासी परेशानी होने लगी । इसे देखते हुए प्रशासन ने ग्रामीणों के लिए अस्थाई व्यवस्था के रूप में हाथ से चलने वाली ट्रॉली लगा दी । इस ट्रॉली से अब स्कूली बच्चे, घायल, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग और आमजन गोल्फा गाड़ नाले के आरपार आता जाता है ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page