उत्तराखंड : IPS अफसरों के ट्रांसफर

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड पुलिस महकमे के सीनियर आईपीएस अफसरों के कामकाज में फेरबदल किया गया है प्रमोशन और रिक्तियों के आधार पर फेर बदल किया गया है।

उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव से जुड़ी सूची आज जारी की गई है. शासन में गृह विभाग की तरफ से 6 अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव को लेकर आदेश जारी किया गया है. खास बात यह है कि इस सूची में आईपीएस अधिकारी विम्मी सचदेवा की जिम्मेदारियों को कम किया गया है और उनके पास मौजूद महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को वापस ले लिया गया है।

उत्तराखंड शासन में गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश में जिन 6 आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है, उनमें अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा को अब अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार की जिम्मेदारी दी गई है।

IPS वी मुरुगेशन को अपर पुलिस महानिदेशक दूरसंचार की जिम्मेदारी से हटाते हुए अपराध अनुसंधान विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विम्मी सचदेवा से पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक/ pac की भी जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. अब वह केवल पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय की जिम्मेदारी ही देखेंगी. अरुण मोहन जोशी को पदोन्नति के बाद अब पुलिस महानिरीक्षक पीएसी और ATC की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. वहीं,अनंत शंकर ताकवाले को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि राजीव स्वरूप को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है।

तात्कालिक प्रभाव से प्रान्तीय पुलिस सेवा के अधिकारी, प्रकाश चन्द्र को उनके वर्तमान पदभार, उप सेनानायक, आई.आर.बी. द्वितीय देहरादून से अवमुक्त करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, हल्द्वानी नैनीताल के पद पर स्थानान्तरित/ तैनात किया जाता है।

2- उक्त अधिकारी कार्यभार ग्रहण कर, कार्यभार प्रमाणक की प्रति शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page