उत्तराखंड : यहां आग के गोले में तब्दील हुई पर्यटकों की कार.. देखें वीडियो..

ख़बर शेयर करें

हरियाणा से मसूरी घूमने आये दो युवकों की कार में अचानक आग लगने से सड़क पर मसूरी किमाड़ी रोड़ पर अफरा-तफरी मच गई.कार में आग लगने किमाड़ी बाई पास रोड़ का ट्रैफिक रुक गया.उधर देखते ही देखते आग का गोला बनकर कार धू-धू कर जल कर खाक बन गई

हादसा रविवार कैंट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले

मसूरी के बाईपास मार्ग किमाड़ी रोड पर लगभग 3 बजे के

आसपास हुआ.गनीमत रहा की कार के अंदर सवार हरियाणा

निवासी दोनों युवक समय रहते बाहर आ गए. जिससे बच गई.

थाना कैंट प्रभारी विनय कुमार के अनुसार जानकारी के अनुसार

आग लगने वाली हरियाणा रजिस्ट्रेशन Ford Figo कार का

नम्बर HR06AB 0519 था.

हादसे का शिकार हुई इस कार में हरियाणा जिंद जनपद के ग्राम बाघखेड़ा निवासी जयवीर सिंह पुत्र हवा सिंह और नरेश नाम के युवक सवार थे. दोनों ही युवक इस घटना में समय रहते गाड़ी से बाहर निकलने के चलते सही सलामत है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *