देहरादून में मित्र पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है. थाना सहसपुर में नियुक्त कांस्टेबल का चोर के घुटने तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बहरहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद SSP ने दोनों कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है.
जिले के ग्रामीण इलाके विकासनगर से मित्र पुलिस को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल एक कांस्टेबल एक चोर को तालिबानी सजा देते हुए उसके घुटने तोड़ रहा है. इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. जिस पर एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए दोनों कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है. पूरे मामले की जांच सीओ विकासनगर को दी गई है. जांच के आधार पर दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ नियम अनुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
खाकी के रूप में खलनायक बनी मित्र पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की करतूत उजागर करता ये वायरल विडियो थाना सहसपुर क्षेत्र अंतर्गत बद्रीपुर गांव का है. वीडियो में कांस्टेबल चोरी के आरोपी को न सिर्फ बुरी तरह से पीट रहा है, बल्कि अमर्यादित शब्दों का भी प्रयोग करता नजर आ रहा हैं. वर्दी की हनक में पुलिस कर्मी कभी चोरी के आरोपी के टांगों पर लकड़ी से मार रहा है, तो कभी पुलिसिया बूट तले चोर के पैर की अंगुलियां रौंद रहा है. खाकी के इस खलनायक की तस्वीर देखकर क्षेत्र में मित्र पुलिस कहे जाने वाली खाकी की जमकर किरकीरी हो रही है.
दोनों कांस्टेबल को किया गया लाइन हाजिर
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आज सोशल मीडिया में प्रसारित एक वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली की चौकी धर्मावाला, थाना सहसपुर में नियुक्त कांस्टेबल दिनेश सेमवाल और कांस्टेबल मनोज भारती द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई है. जिस पर संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर किया गया है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच सीओ विकासनगर को दी गई है. जांच के आधार पर दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]