उत्तराखंड : अगले तीन दिन मौसम लेगा बड़ी करवट, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.. इस तारीख से राज्य में प्रवेश करेगा मानसून…

ख़बर शेयर करें

देहरादून : प्रदेश में अगले तीन दिनों में भारी बारिश की सम्भावना बताई गई है. खबर के मुताबिक प्रदेश के मैदानी भागों से लेकर पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हों सकती है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी देहरादून बागेश्वर नैनीताल और पिथौरागढ़ ज़िलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. इसके साथ प्रदेश के ऊचाई वाले इलाकों में हल्की या माध्यम बारिश हों सकती है.

मौसम विज्ञानियों का यह भी कहना है कि पहाड़ से लेकर मैदान तक जहां भारी बारिश की उम्मीद है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। पहाड़ों के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ भी गिर सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. रोहित थपलियाल के मुताबिक इन दिनों अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नम हवाओं का आना जारी है, जिसके चलते उत्तराखंड समेत कई पर्वतीय राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। अगले तीन दिनों तक पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश देखने को मिलेगी, जिसका असर गर्मी पर भी पड़ेगा।

इस तारीख से प्रदेश में प्रवेश करेगा मानसून..

प्रदेश में मानसून 24 जून के आसपास पहुंच सकता है। सामान्य मानसून एक जून को केरल के रास्ते भारत में प्रवेश करता है। इसके बाद उत्तराखंड पहुंचने में 20 दिन का समय लगता है। सामान्य तौर पर मानसून 21 जून या उसके बाद ही उत्तराखंड पहुंचता है। मौसम विभाग ने केरल में मानसून तीन दिन पिछड़ने की भविष्यवाणी की है। इस लिहाज से देखा जाए तो उत्तराखंड में 24 जून के आसपास मानसून पहुंचने की संभावना है। रोहित थपलियाल ने बताया कि मानसून की आगे बढ़ने की रफ्तार बीच में कम-ज्यादा हो सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page