उत्तराखंड : लोगों के जज़्बात से गजब खेला कर गया ‘मुस्लिम फंड’ संचालक

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले स्थित ज्वालापुर क्षेत्र में ‘मुस्लिम फंड’ के नाम से चलाई जा रही एक चिट फंड कंपनी का संचालक हजारों लोगों की करोडों रुपये की गाढ़ी कमाई लेकर कथित तौर पर चंपत हो गया है।

चिट फंड कंपनी के संचालक के भागने की खबर फ़ैलते ही निवेशकों मे हड़कंप मच गया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैंकड़ों लोग कोतवाली पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। धोखाधड़ी के आरोप में फरार आरोपी के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने देर शाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ़्तारी के प्रयास शुरू कर दिये।

कोतवाली में हंगामा खड़ा होने के बाद पुलिस ने आमजन को समझा-बुझाकर शांत कराया, सीओ सिटी मनोज ठाकुर ने लोगों को आश्वस्त किया है कि जल्द अपराधी को ढूंढ निकाला जाएगा, वहीं उन्होंने कहा कि शिकायत पर संचालक अब्दुल रज्जाक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वही जानकारी के मुताबिक संस्था का संचालक अब्दुल रज्जाक प्रॉपर्टी के धंधे से भी जुड़ा हुआ था ,वह पूर्व में कई कॉलोनियों में भी शामिल रहा है ,हाल फिलहाल में भी उसने कई करोड़ों की जमीन खरीदी है, वहीं पुलिस इस बात की जानकारी निकाल रही है कि उसने आसपास जमीन कहां खरीदी है, वहीं पुलिस ने उसके फंड कार्यालय का ताला तोड़कर उसके कार्यालय को भी खंगाला, इस दौरान वहां मिले कंप्यूटर और महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं अन्य दस्तावेजों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है ,जिनकी पड़ताल की जा रही है,

वहीं पुलिस ने जिला अधिकारी से भी पत्राचार किया है जिससे कि आरोपी संस्थान संचालक किसी संपत्ति को बेच ना सके, वही आरोपी के दो बैंक खातों को फ्रीज किया गया है।


मुस्लिम फंड’ के नाम पर जमा कराए पैसे

हरिद्वार के नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार ने बताया कि ज्वालापुर क्षेत्र का ग्राम सराय निवासी अब्दुल रज्जाक बीते कई सालों से ‘मुस्लिम फंड’ के नाम पर लोगों से रुपये जमा करवाता आ रहा था जिसके लिए उसने ‘कबीर म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड’ के नाम से कार्यालय भी खोल रखा था। इसके लिए कई लोग पैसा इकटठा करने का काम करते थे।

हालांकि, रविवार सुबह लोगों को पता चला कि अब्दुल रज्जाक अपने कार्यालय और घर पर ताला जड़कर फरार हो गया है जिसके बाद पीडि़त कोतवाली पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बताया जा रहा आरोपी ने मुस्लिम फंड के नाम से लोगों से करोड़ों रुपए जमा करवाए ।

जज्बातों का उठाया फायदा

माना जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय में ब्याज का पैसा हराम माने जाने के कारण कई मुसलमान बैंकों में अपना पैसा जमा नहीं करते और रज्जाक ने इसी बात का फायदा उठाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रज्जाक ने बाकायदा बैंक की तरह लोगों में पासबुक भी बांट रखी थी जिसमें इसके लिए काम करने वाले लोग पैसा लेने के बाद उसमें एंट्री दर्ज करते थे।

पिछले कुछ दिनों से वह या उसका कोई एजेंट लोगों से रुपये जमा कराने नहीं पहुंचा तो लोगों को शक हुआ जिसके बाद कुछ लोग उसके कार्यालय व घर पहुंचे तो दोनों जगह ताले जड़े मिले।


22 हजार लोगों ने खुलवाए थे खाते


जानकारी के अनुसार ज्वालापुर और आसपास के मुस्लिम बहुल गांवों में रहने वाले 22 हजार लोगों ने उसके पास खाते खुलवाए थे जिनकी 10 हजार से लेकर 50 हजार तक की रकम उसके पास जमा थी।
नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में भारतीय दंड विधान की धाराओं 406, 420 में मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा, अब्दुल रज़्ज़ाक़ व मुस्लिम फंड के बैंक ऑफ बड़ौदा एवं इंडियन ओवरसीज़ बैंक खातों को फ़्रीज़ करा दिया गया है और उसकी चल-अचल संपत्तियों का भी पता लगाया जा रहा है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *