उत्तराखंड :लूटकांड का खुलासा, IPL के सट्टे ने बनाया आर्मी के सिपाही को लुटेरा..
उत्तराखंड : राजधानी देहरादून में बीते दिनों बैंक के बाहर शिमला बाइपास रोड पर लूट मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने स्टेट बैंक आफ इंडिया की शिमला बाइपास शाखा के बाहर इंजीनियर राधेकृष्ण नैनवाल व उनके पिता की आंखों में मिर्च डालकर 10 लाख रुपए लूट लिए थे, जिनमें से 3 लाख रुपये वो अपने साथ लेकर गया और बाकी रुपयों से भरा बैग वहीं फेंक गया।
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि जोजो खुर्द भिवानी हरियाणा निवासी सत्येंद्र जाट आर्मी में सिपाही है और इस समय उसकी पोस्टिंग बरेली में है। पांच अप्रैल को वह अपने दोस्त को भर्ती करवाने के लिए देहरादून लाया था और भर्ती कराने के नाम पर उसने सात लाख लिए थे।
दोपहर ढाई बजे वहां शिमला बाइपास स्थित एसबीआई की शाखा से 300 रुपये जमा कराने के लिए गया था, जहां उसने देखा कि एक खाता धारक बैंक से 10 लाख रुपये निकाल रहा है। उसने तुरंत ही लूट की योजना बनाई और पास की एक दुकान से मिर्च पाउडर लेकर आया। जैसे ही पैसों का बैग लेकर बाहर आया और कार में बैठा, आरोपी ने उनकी आंखों में मिर्च डालकर 10 लाख रुपये लूट लिए।
आसपास के लोग जब उसके पीछे भागे तो वह सात लाख रुपये घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस आरोपी को चंद्रबदनी में ढूंढती रही। जबकि आरोपी वहां से आइएसबीटी पहुंचा और वोल्वो का टिकट बुक करा कर दिल्ली चला गया। दिल्ली पहुंच कर उसने यह यह रुपये बैंक में जमा किए और आइपीएल में सट्टा लगा दिया। आरोपित के पास से केवल 45 हजार रुपए बरामद हुए हैं।
अभियुक्त को उसके जुर्म धारा 392/411 IPC से अवगत कराते हुए दिनांक 07/05/22 को करीब 05.30 बजे सिंह गेस्ट हाउस कुतुब विहार द्वारका दिल्ली के बाहर से गिरफ्तार किया गया, जिसे समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
अभियुक्त जाट रेजीमेंट का है जवान, अभियुक्त के कब्जे से लूट की धनराशि बरामद
*अभियुक्त आईपीएल में सट्टा लगाने का है आदि, लूट की धनराशि से खेला आईपीएल सट्टा, अभियुक्त के अकाउंट को किया सीज,अभियुक्त सत्येंद्र जाट पुत्र राजकुमार निवासी जोजू खुर्द भिवानी हरियाणा को सिंह गेस्ट हाउस कुतुब विहार, द्वारका, थाना सावला दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]