उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीते दिनों फर्जी रजिस्ट्री घोटाला सामने आया था। जिसमें आरोपियों ने चाय बागान और अन्य जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की गई। इस संबंध में सब रजिस्ट्रार रजिस्ट्रार कार्यालय की ओर से कोतवाली नगर में मुकदमे दर्ज कराए गए थे।
फर्जी रजिस्ट्री घोटाले मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार सभी 13 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। पुलिस ने सभी आरोपियों की अवैध संपत्ति को चिह्नित करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि जल्द ही संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी। पिछले दिनों दून में फर्जी रजिस्ट्री घोटाला सामने आया था।
जिसमें आरोपियों ने चाय बागान और अन्य जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की गई। इस संबंध में सब रजिस्ट्रार रजिस्ट्रार कार्यालय की ओर से कोतवाली नगर में मुकदमे दर्ज कराए गए थे।रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में पुलिस की ओर से नामी अधिवक्ता कमल बिरमानी सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि सभी आरोपियों की ओर से अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति का चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों की अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
इन 13 लोगों के खिलाफ की गई गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई
अधिवक्ता कमल विरमानी निवासी 42 ए ईदगाह चकराता रोड ( गैंग लीडर), तीन मुकदमे
इमरान अहमद निवासी 226 /2 आकाश दीप कॉलोनी बल्लूपुर रोड, थाना कैंट, तीन मुकदमे
अजय सिंह क्षेत्री निवासी 21 गांधीनगर बल्लुपुर रोड थाना कैंट, तीन मुकदमे
रोहताश सिंह निवासी 126 गुरु रोड थाना पटेलनगर, मूल पता पुनसिका रेवाड़ी, हरियाणा, तीन मुकदमे
विकास पांडेय निवासी दुर्गा एन्क्लेव बंजारावाला, दो मुकदमे
महेश चन्द उर्फ छोटा पंडित निवासी पुष्पाजंलि जनता रोड सहारनपुर, तीन मुकदमे
अजय मोहन पालीवाल निवासी बी ब्लाॅक गली नंबर-2 आर्दशनगर मुजफ्फरनगर, तीन मुकदमे
मक्खन सिंह निवासी ग्राम नगलिया खुर्द थाना माधव टाड़ा, जिला पीलीभीत, एक मुकदमा
संतोष अग्रवाल निवासी ग्राम चाल खोवा बोगी बिल डिब्रूगढ असम, एक मुकदमा
दीपचन्द अग्रवाल निवासी ग्राम चाल खोवा बोगी बिल डिब्रूगढ असम, एक मुकदमा
डालचंद निवासी 28 ए नई बस्ती रेसकोर्स, दो मुकदमे
विशाल कुमार निवासी शांतिनगर भोपा रोड कुकडा थाना नई मंडी, जिला मुजफ्फरनगर, एक मुकदमा
सुखदेव सिंह निवासी कोटला अफगाना रोड नियर निहाल फीड वार्ड नंबर एक, शाहनेवाल, लुधियाना पंजाब, एक मुकदमा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]