उत्तराखंड : प्रैक्टिकल एग्जाम ना दे पाने वाले हाई स्कूल और इंटर के छात्र ,छात्राओं को मिलेगी राहत … जारी हुए निर्देश

ख़बर शेयर करें

कोरोना के चलते हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं देने में जो छात्र छात्राएं छूट गए हैं थे उनकी लिस्ट बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने इसको लेकर सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर इसकी लिस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं


उपर्युक्त विषयक निदेशक महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में वर्ष 2021 की परिषदीय प्रयोगात्मक परीक्षाओं का (हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट) संचालन कार्य दिनांक 03 अप्रैल 2021 से दिनांक 25 अप्रैल 2021 के मध्य सम्पादित हुआ है।

वर्तमान में कतिपय विद्यालयों से सूचना प्राप्त हुई है कि कोविड महामारी के कारण कुछ परीक्षार्थी / परीक्षक प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुये है। जिसके फलस्वरूप परिषद में सम्यक विचारोपरान्त निर्णय लिया गया है कि कोविड महामारी / अनुपस्थिति अथवा अन्य किसी भी कारणवश यदि कोई परीक्षार्थी प्रयोगात्मक परीक्षा सम्मिलित होने से वंचित रह गया हो तो ऐसे परीक्षार्थियों की सूची जनपद स्तर पर तैयार करवाई जाय, ताकि उनकी प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न करवाने हेतु उनके उपनद में पुनः एक तिथि निर्धारित की जा सके ।

अतः आप जनपदवार, कोविड महामारी / अनुपस्थिति अथवा अन्य किसी भी कारणवश ऐसे परीक्षार्थियों का विवरण / सूचना, जो प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह गया हो की सूचना संकलित कर अपने कार्यालय के माध्यम से निम्न प्रारूप पर आवश्यक रूप से एक सप्ताह के भीतर परिषद कार्यालय के गोपनीय 5 अनुभाग को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे कृपया विषय को सर्वोच्च वरीयता देवें ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page