उत्तराखंड : (शर्मनाक) बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का शिकार बनी मॉर्निंग वॉक को निकली महिला.. कैमरे में कैद हुई दर्दनाक घटना..

ख़बर शेयर करें

गदरपुर उधम सिंह नगर : ऊधम सिंह नगर के गदरपुर एक ऐसी दिल देहला देने वाली वीडियो सामने आई है जो कि हर किसी को परेशान कर देगी। तस्वीर भी ऐसी की एक महिला को विधुत विभाग की लापरवाही के कारण मॉर्निंग वॉक करना भारी पड़ गया इतना भारी पड़ा कि इसका खामयाजा उसे अपनी जान देकर भुगतना पड़ा है। महिला की लाइव मौत की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गयी हैं। हालांकि यह घटना कल सुबह की है मौत की लाइव वीडियो वायरल होने के बाद हड़कम्प मचा है.

आपको बता दें कि रात में आई आंधी से सड़क किनारे गिरी विद्युत की तार की चपेट में आकर महिला की मौत हो गयी। मृतक महिला सुबह घूमने के लिए जा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

शुक्रवार देर रात को तेज आंधी के चलते गूलरभोज रोड रेडरोज पब्लिक स्कूल के निकट 11 हजार केबी की तार टूट कर सड़क के किनारे गिर गयी रात में आंधी आई और सुबह तब विद्युत उस तार में दौड़ती रही जिसमे विधुत कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसका खामयाजा एक महिला को भुगतना पड़ा है। सुबह अक्सर महिलायें व पुरुष गूलरभोज रोड पर माॅनिंग वाॅक के लिए जाते है। वार्ड नंबर आठ निवासी नाजमा उर्फ बैबी भी घूमने निकली थी।

जब वह रेडरोज पब्लिक स्कूल के पास पहुंची तब सड़क के किनारे हाईटेंशन 11 केवी लाइन की टूटी तार से अचानक पैर पड़ जाने पर महिला करंट की चपेट में आकर गिर गयी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। आते जाते लोगों ने देखा तो किसी तरह विद्युत आपूर्ति को बंद करवाया गया

वीओ- वहीं इसकी सूचना थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट, एसआई शंकर सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। परिजनों के सहयोग से शव को वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बाइट : थानाध्यक्ष गदरपुर- मदन सिंह बिष्ट

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page