उत्तराखंड : भारी बारिश के मद्देनज़र कल यहां बंद रहेंगे स्कूल..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में मानसून की रफ्तार थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 10 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है जिसको देखते हुए जनपद चंपावत की तहसील पूर्णागिरि में कक्षा 1 से 12 एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को 10 अगस्त यानी शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है।

आदेश के मुताबिक — भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक-09.08.2024 को अपराह्न 01:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 10 अगस्त, 2024 को जनपद चम्पावत में कहीं-कहीं भारी वर्षा, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

अतः भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत दिनांक 10 अगस्त, 2024 (शनिवार) को जनपद चम्पावत की तहसील पूर्णागिरि (टनकपुर) अन्तर्गत समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

मुख्य शिक्षा अधिकारी, चम्पावत उपरोक्तानुसार तहसील पूर्णागिरि (टनकपुर) अन्तर्गत समस्त विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, चम्पावत समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करवायेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page