उत्तराखंड : हाईवे पर चलती कर बनी आग का गोला,झुलस गया ड्राइवर का चेहरा …Video

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड /उधमसिंह नगर : रुद्रपुर सितारगंज के सिसैया के पास हाइवे में चलती स्विफ्ट कार में आग लग गयी और कुछ ही देर में कार जल कर खाक हो गयी घटना में बामुश्किल कार सवार बच गया है, आग से कार सवार के बाल और चेहरा झुलज गया है।

जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार संख्या (UK06BF4576) से चालक सितारगंज से किच्छा की तरफ जा रहा था इस दौरान कार में आग लग गयी इस दौरान कार चालक जैसे तैसे कार से उतर पाया आग से कार चालक के बाल और चेहरा झुलस गया है आग से कुछ ही देर में कार जल कर खाक हो गयी दिनदहाड़े हुई इस घटना से हाइवे में कुछ देर हड़कंप मचा रहा कार मालिक का नाम एज़ाज़ अहमद बताया जा रहा है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page