उत्तराखंड : अपर मुख्य सचिव की UP पुलिस को नसीहत, कही यह बड़ी बात..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आपराधिक घटनाओं के पर्दाफाश पर उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली को ही निशाने पर ले लिया। उन्होंने कहा कि अपराध की सही तरीके से विवेचना कर इसका अनावरण होना चाहिए। किसी निर्दोष को नहीं पकड़ना चाहिए। कई बार उत्तर प्रदेश पुलिस किसी निर्दोष व्यक्ति को पकड़ कर कहती है कि प्रकरण का पर्दाफाश हो गया। यदि एक निर्दोष व्यक्ति को सजा देंगे तो नए अपराधी पैदा होंगे।

अधिकारियों की ली बैठक

सोमवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य की कानून व्यवस्था के संबंध में सभी जिलाधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। इसके बाद उन्होंने बैठक की जानकारी मीडिया के साथ साझा की।

तीन दिन का कोई अल्टीमेटम नहीं

इस दौरान पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुई आपराधिक घटनाओं के पर्दाफाश के लिए तीन दिन का कोई अल्टीमेटम नहीं है। अपराध की विवेचना सही तरीके से होनी चाहिए और उसका सही तरीके से पर्दाफाश होना चाहिए। हर स्तर पर पुलिस के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।

सीएम ने दिए थे निर्देश

अपर मुख्य सचिव का बयान उस समय आया है जब रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों प्रदेश में हुई आपराधिक घटनाओं को जल्द खोलने के निर्देश दिए थे। इस क्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इन घटनाओं के अनावरण के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने कहा था कि मामला न खुलने पर संबंधित थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी को हटाया जाएगा।

कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

सोमवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में बैठक के दौरान पुलिस व प्रशासन में हर स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए।

  • उन्होंने त्योहारों को देखते हुए पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को आपराधिक तत्वों पर निगरानी रखने, शहरों में ट्रेफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने, पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था करने, संभावित आगजनी की घटनाएं रोकने, पटाखों की बिक्री के लिए एसओपी जारी करने और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण व सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है।
  • उन्होंने कहा कि शाम को छह से रात्रि 10 बजे तक पुलिस अधिकारी फील्ड में तैनात किए जाएं।

बैठक में विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, आइजी एपी अंशुमन, अपर सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल समेत पुलिस व प्रशासन के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।

घटनाओं के पर्दाफाश के नजदीक है पुलिस

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि काशीपुर में खनन कारोबारी की हत्या और डोईवाला में हुई डकैती के मामले में पुलिस मामले का पर्दाफाश करने के बेहद नजदीक है। रुड़की में पुलिस कर्मियों पर पर हुई फायरिंग के मामले में सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं। इस मामले को भी जल्द खोल दिया जाएगा।

बयान से पलटी अपर मुख्य सचिव

अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को लेकर दिया गया बयान इंटरनेट मीडिया में तेजी से प्रचारित हो गया। इस पर अपर मुख्य सचिव ने देर शाम एक वीडियो के जरिये स्पष्टीकरण दिया।

उन्होंने कहा कि पत्रकार वार्ता में जिस विषय पर बात हो रही थी, वह यह था कि जो भी अपराध होता है, उसकी जांच सही प्रकार से होनी चाहिए। दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सभी प्रदेशों की पुलिस अच्छा काम कर रही है।

उत्तर प्रदेश पुलिस और उत्तराखंड पुलिस भी अच्छा काम कर रही है। बहुत सारे ऐसे आपराधिक मामले हैं, जिनमें दोनों राज्यों की पुलिस मिलकर काम कर रही है। मामलों का पर्दाफाश किया जा रहा है और बड़े-बड़े अपराधियों को पकड़ा जा रहा है। अपर मुख्य सचिव के अनुसार उनका आशय केवल इतना था कि कोई निर्दोष व्यक्ति किसी मामले में न फंस जाए और जो दोषी व्यक्ति है उसी के विरुद्ध कार्रवाई हो।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *