उत्तराखंड – Red warning_भूस्खलन – बाढ़ का खतरा,इन जिलों में स्कूल बंद रहेंगे..


भारी बारिश का अलर्ट: उत्तराखंड के सात जिलों में 1 सितंबर को बंद रहेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान
उत्तराखंड में मौसम विज्ञान विभाग (IMD) देहरादून ने उत्तराखंड के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा, गरज-चमक और तीव्र मौसमीय गतिविधियों की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चंपावत और पौड़ी गढ़वाल जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है।
मौसम संबंधी इस गंभीर पूर्वानुमान को देखते हुए संबंधित जिलों के जिला प्रशासन ने 1 सितंबर 2025 (सोमवार) को एहतियातन सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।
इन जिलों में शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद
🔴 चमोली और बागेश्वर जिला
🔴 पिथौरागढ़ जिला
🔴 नैनीताल जिला ,उधमसिंह नगर
🔴 उत्तरकाशी और देहरादून जिला
🔴 अल्मोड़ा जिला
🔴 चंपावत जिला
🔴 पौड़ी गढ़वाल जिला
कक्षा 1 से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान,सभी आंगनबाड़ी केंद्र
प्रशासन की अपील:
प्रशासन ने आम नागरिकों से अत्यधिक सतर्कता बरतने और मौसम विभाग द्वारा जारी अधिसूचनाओं का पालन करने की अपील की है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और नदियों-नालों में जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com