उत्तराखंड : सर्च के दौरान नदी से बरामद हुए मानव अंग,दहशत का माहौल

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : उधम सिंह नगर मे एक दिल दहला देना वाला मामला समाने आया जिसने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। जहाँ जनपद के केलाखेड़ा में मानव की तीन टांगे मिली है और बाकी पार्ट अभी नहीं मिल पाए हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमें हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच गए। जहा जिले के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र के रमपुरा काजी गांव में 2 दिन से गायब चल रही महिला केअंग मान कर चल रही है। अभीतक स्पष्ट नहीं हो पाया है की वास्तब में ये अंग उसी महिला के हैं।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि रम्पुरा काजी में एक जोगिंदर कौर नामक महिला जोकि 5 भाई और एक सौतेले भाई के साथ यहां रहती थी। बीते रोज इसके भाइयों ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाही अमल में लानी शुरू कर दी थी कि इसी बीच आज स्थानीय लोगों ने घर के पास 100 मीटर दूरी पर स्थित बौर जलाशय में पैर में कपड़ा और शरीर का पार्ट मिला है।

पुलिस मान रही है कि वह गुमशुदा है और परिजनों के द्वारा पायजामा की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए कार्यवाही कर रही है। मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच की जा रही है और वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड जल पुलिस के गोताखोर भी बाकी शरीर की तलाश करने में जुट गए हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और मामले के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। एसओजी और अन्य टीमें भी मौके पर बुलाई गई हैं। चल पुलिस के 4 जवानों के द्वारा सर्च अभियान अभी जारी है और अन्य अंग खोजने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं स्थानीय ग्रामीण भी इसमें पुलिस की सहायता कर रहे हैं।

आपको बता दें कि मानव अवशेषों में दो पैर और एक पैर का पंजा मिला है। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वायड और एसपी काशीपुर मौके पर पहुंच गए। मौके पर पड़े हुए कपड़ों से परिजनों ने गायब महिला की पहचान की है जिसको लेकर गांव में दहशत का माहौल बना है। मानव तीन पैर के साथ पंजे भी मिलने के बाद बाकी शरीर की तलाश में जल पुलिस के गोताखोर जुट गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *