उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने जारी किया सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा का रिज़ल्ट

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2021 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया गया है।

UKPSC ने सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा- 2021 के अन्तर्गत मुख्य परीक्षा परिणाम दिनांक 01 दिसम्बर , 2022 में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार दिनांक 10 जनवरी से 13 जनवरी , 2023 तक आयोजित किया गया था। जिसके बाद लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार परीक्षा के अंकों के योग से निर्मित मेरिट के आधार पर श्रेष्ठता क्रम में निम्नवत अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। नीचे देखिए पूरी सूची…

सहायक अभियोजन अधिकारी के लिए चयनित 61 अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर की सूची आयोग की ओर से वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि सहायक अभियोजन अधिकारी 2021 की लिखित परीक्षा का परिणाम एक दिसंबर 2022 को जारी कर दिया गया था। लिखित परीक्षा में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 10 जनवरी से लेकर 13 जनवरी के बीच आयोजित कराए गए थे। सहायक अभियोजन अधिकारी के रिक्त पदों पर मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की मैरिट लिस्ट श्रेष्ठता क्रम में घोषित की गई है। अभियोजन अधिकारी के लिए चयनित अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। साथी ही अभ्यर्थियों के आरक्षित श्रेणी वार कटऑफ मार्क्स की सूची भी जारी कर दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page