उत्तराखंड : बोर्ड रिज़ल्ट में नहीं जुड़े प्रैक्टिकल के नंबर,प्रिंसिपल समेत कई टीचर सस्पेन्ड

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में बोर्ड एग्जाम रिजल्ट के नंबरों में बड़ी लापरवाही का मामला है प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार सीबीएसई बोर्ड को प्रैक्टिकल नंबर नहीं भेजे जाने से बच्चों को कम नंबर मिले। मामले को गंभीर मानते हुए प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर एक में पढ़ने वाले कक्षा 10 के 139 बच्चों के एक टर्म के प्रैक्टिकल के नंबर सीबीएससी बोर्ड को नहीं भेजे गए। जिससे बच्चों के मार्क्स कम आए। इस पर भेल मैनेजमेंट बोर्ड के सचिव अनूप गोयल ने अध्यापकों पर सस्पेंड करने की कार्रवाई की है।

भेल शिक्षा प्रबंधन बोर्ड के सचिव अनूप गोयल ने बताया कि इस मामले में प्रधानाचार्य समेत 17 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। साथ ही जनवरी अंत में रिटायर हुए दो शिक्षकों पर भी कार्रवाई की गई है। पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।

उधर, अध्यापकों की ओर से भी इसे मानवीय भूल मानते हुए अपनी गलती स्वीकार की गई है। उन्होंने सीबीएसई बोर्ड से बच्चों के मार्क्स बढ़ाने का अनुरोध किया है। विधायक आदेश चौहान ने भी बच्चे के भविष्य को देखते हुए सीबीएससी बोर्ड और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर बच्चों के छूटे प्रैक्टिकल के नंबर जोड़ने की मांग की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page