देश में टॉप पर उत्तराखंड पुलिस, NCRB की रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

राष्‍ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्‍यूरो (National Crime Record Bureau)  द्वारा प्रकाशित ताजा रिपोर्ट में चोरी हुई संपत्ति और सामान की बरामदगी के मामले में उत्तराखंड पुलिस को देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि चोरी के मामलों में आधुनिक तकनीक के प्रयोग से राज्य पुलिस को यह सफलता प्राप्त हुई है.

पुलिस महानिदेशक ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी को दिया है. उन्होंने कहा कि यह उनके ‘स्मार्ट पुलिस के विजन’ के अंतर्गत की गई पुलिसिंग का नतीजा है. अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेश पुलिस ने घटनाओं की गहनता से विवेचना करते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और इसके साथ ही संपत्ति की बरामदगी के लिए विशेष प्रयास किए जिसके कारण राज्य पुलिस की बरामदगी दर देश में सबसे अधिक है.

राष्ट्रीय औसत से दोगुनी संपत्ति जब्त

ब्यूरो की 2021 की रिपोर्ट में उत्तराखंड पुलिस द्वारा चोरी हुई संपत्ति की बरामदगी 68.7 प्रतिशत रही जो अन्य सभी मस्त राज्यों के राष्ट्रीय औसत 30.2 प्रतिशत के दुगने से भी अधिक है. संपत्ति और सामान की बरामदगी में उत्तराखंड पुलिस के बाद तमिलनाडु 64.8 प्रतिशत के साथ दूसरे एवं हिमाचल प्रदेश 55 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है. उल्लेखनीय है कि एनसीआरबी ने हाल में अपराध से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं जिनमें यह बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली महिलाओं के लिए सबसे अधिक असुरक्षित है. वहीं उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त करार दिया गया है. इसमें बताया गया कि साल 2021 में सिर्फ एक सांप्रदायिक हिंसा हुई है.

एन0सी0आर0बी द्वारा प्रकाशित क्राइम इन इंडिया 2021 की रिपोर्ट में चोरी हुई संपत्ति/समान की रिकवरी में उत्तराखंड पुलिस को पहला स्थान प्राप्त हुआ है l
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड  अशोक कुमार ने बताया कि चोरी के मामलों में आधुनिक तकनीक के अधिकतम प्रयोग से राज्य पुलिस को यह सफलता प्राप्त हुई है l उत्तराखंड पुलिस के द्वारा चोरी की घटनाओं में गहनता से विवेचना करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के साथ ही संपत्ति की प्राप्ति हेतु किए गए विशेष प्रयासों के कारण राज्य पुलिस का रिकवरी रेट देश में सबसे अधिक है क्राइम इन इंडिया 2021 की रिपोर्ट जिसमें चोरी हुई संपत्ति की रिकवरी में उत्तराखंड पुलिस 68.7 प्रतिशत के साथ नंबर वन पर है l जो कि अन्य समस्त राज्यों के राष्ट्रीय औसत 30.2 प्रतिशत के दुगने से भी अधिक है l उत्तराखंड पुलिस के बाद तमिलनाडु 64.8 प्रतिशत दूसरे नंबर एवं हिमाचल प्रदेश 55 प्रतिशत रिकवरी के साथ तीसरे नंबर पर है l

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page