उत्तराखंड : अभिभावकों ने कॉलेज में दिखाई दबंगई,शिक्षिका को जड़ा थप्पड़,मास्टर पर रॉड से हमला,मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : जनपद नैनीताल में रामनगर क्षेत्र के ग्राम पीरुमदारा मैं स्थित किसान इंटर कॉलेज में कुछ अभिभावकों द्वारा शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले कॉलेज के अंदर जमकर दबंगई दिखाते हुए हंगामा किया । इतना ही नहीं अभिभावकों ने क्लास में बच्चों को शिक्षा ग्रहण करारी एक शिक्षिका के थप्पड़ जड़ दिए तो वही बीच बचाओ में आए एक शिक्षक के सिर पर लोहे की रॉड से मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

मामले में शिक्षिको के साथ हो रही मारपीट में बीच-बचाव करने आए कॉलेज के कुछ अन्य छात्र छात्राएं भी चोटिल हो गए। मामले में कॉलेज के प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह चौहान द्वारा तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी गई है । जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है ।

बताया जाता है कि ग्राम उदयपुरी चोपड़ा निवासी मुरसलीन का पुत्र आलिम जो कक्षा 7 में पड़ता है इस छात्र को शिक्षिका सीता रावत द्वारा अनुशासनहीनता करने पर क्लास से बाहर निकाल दिया गया था । जिसके बाद इस छात्र ने यह घटना अपने परिजनों को बताई तो उसके बाद यह छात्र अपने साथ अपने ताऊ के बेटे तनवीर और शाहरुख सैफी को लेकर कॉलेज में घुस गए । जहां इनके द्वारा कॉलेज में मौजूद शिक्षिका सीता रावत के थप्पड़ मारने के साथ ही उसके हाथ में पैन चुभा दिया ।

हंगामा होने के बाद पड़ोस की कक्षा में मौजूद गौरव कुमार द्वारा बीच बचाओ करने के बाद उनके ऊपर भी लोहे की रॉड से हमला करके उन्हें लहूलुहान कर दिया । घटना के बाद कॉलेज में दहशत का माहौल बना हुआ है । मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page