उत्तराखंड : बॉर्डर पर हुआ दर्दनाक़ हादसा ,फौज की जिप्सी पर गिरी चट्टान ,एक की मौत, जवान घायल..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के तिब्बत बॉर्डर में फौज की जिप्सी पर पहाड़ से चट्टानें टूटकर गिरने से एक व्यक्ति की मौत जबकी आर्मी के जवान हादसे में बुरी तरह से घायल । घायल जवान का धारचूला के आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है ।


पिथौरागढ़ जिले में धारचूला से सीमावर्ती गूंजी के मार्ग में तवाघाट पर फौज की एक जिप्सी में पहाड़ी से मलुवा गिर गया । मलुवा इतना ज्यादा था कि जिप्सी का अगला हिस्सा बुरी तरह से श्रतिग्रस्त हो गया । चट्टान की चपेट में आने से जिप्सी में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई ।

भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले धारचूला के तवाघाट से लिपुलेख मोटर मार्ग में सेना का वाहन हररोज की तरह जा रहा था । इस दौरान वाहन के ऊपर मलुवे के साथ बड़ी बड़ी चट्टानें आ गिरी । चट्टानों के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आर्मी के जवान हादसे में घायल हो गया । घायलों को धारचूला के आर्मी बेस कैंप लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page