उत्तराखंड : अगले 24 घंटे इन जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार,ऑरेंज अलर्ट

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के 6जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड में बारिश आफत लेकर आ गई है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के नदी नाले उफान पर हैं। लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। प्रदेश में भूस्खलन से तबाही सा मंजर देखने को मिल रहा है। नेशनल हाईवे पर पत्थर गिरने से बार-बार यातायात प्रभावित हो रहा है। उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर लगातार जारी है।

मौसम विभाग ने नैनीताल,चम्पावतबागेश्वर, टिहरी, देहरादून और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां गर्जन के साथ बिजली कड़कने और बारिश के तीव्र, अति तीव्र दौर की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, नौ जुलाई तक इन जनपदों में मौसम ऐसा ही रहेगा। यहां तेज से भारी बारिश होने की आशंका है। 

उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी है। रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में रात से हो रही है मूसलाधार बारिश। इस बारिश की वजह से शहरों में जलभराव हो गया है। कोटद्वार व आसपास के क्षेत्रों में बीती शाम से रूक रूक कर बारिश जारी है । इस बारिश ने लोगों को अपने घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है।

एनएच पर बरसाती गदेरे के उफान पर आने के कारण वहां संचालन में परेशानी हो रही है। अन्य नदियों का भी जलस्तर बढ़ गया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। टिहरी में भी बीती रात से बारिश जारी है। पौड़ी में भी हल्की बारिश जारी है। इस बारिश के बीच फिल्हाल तो सभी सड़कें खुली हैं।

भारी बारिश के चलते कई मार्ग अवरुद्ध

प्रदेश में भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध 179 सड़कों में से 52 को यातायात के लिए खोल दिया गया है, जबकि 127 सड़कें अब भी बंद हैं। लोनिवि की ओर से इन सड़कों को खोलने की कार्रवाई की जा रही है।भारी बारिश के चलते बुधवार को सड़कों को खोलने के काम में दिक्कत आई। प्रमुख अभियंता लोनिवि दीपक यादव ने बताया कि प्रदेश में बुधवार देर शाम तक 127 सड़कें बंद थीं, जिन्हें खोलने के लिए मौके पर 119 जेसीबी, पोकलेन, चेन डोजर आदि मशीनें प्रमुखता से लगी हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page