उत्तराखण्ड : (नैनिताल) फायर पुलिस टीम की सूझबूझ और मशक्कत से टला …बड़ा हादसा

ख़बर शेयर करें


दिनांक 29/03/2021 को नैनीताल शहर के दो अलग-अलग रिहायशी इलाकों में भीषण आग लग गई।
पहले प्रकरण में आग राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्लीताल निकट धर्मशाला हल्द्वानी रोड नैनीताल के भूतल में लगी हुई थी जो पूरे स्कूल परिसर व आसपास के रिहायसी इलाका (आबादी क्षेत्र) की ओर बढ रही थी

सूचना पर जिसे फायर यूनिट के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मिनी हाई प्रेशर पम्प, वाटर टेंडर एवं एक होज पाईप फैला कर आग पर पानी डालकर पूर्ण रूप से बुझाया गया व आग को रिहायशी इलाकों की ओर बढने से रोका गया।

एक अन्य प्रकरण में दिनांक 29/03/2021 को ही आग मुक्तेश्वर के पास जंगल में लगी हुई थी जो गोशाला के साथ-साथ अन्य रिहायसी इलाकों की ओर बड़ रही थी। जिसे नैनीताल पुलिस की फायर यूनिट के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मिनी हाई प्रेशर पम्प एवं होजरिल फैला कर आबादी की ओर बढ़ रही भीषण आग को बुझाया गया व गोशाला से एक गाय को भी सकुशल बचाया गया ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page