उत्तराखंड : खनन माफिया के गुर्गों ने सिपाही पर चढ़ा दी ट्राली,टूटी पैर की हड्डियां, हालत गंभीर

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : राज्य में अब अपराधियों की जुर्रत इस कदर बढ़ गयी है कि अब खाकी पर भी हमलावर होने में हिचक नहीं रहे, सवाल यहां बेहद गम्भीर है या तो नकेल कसने में चूक हो रही या फिर खाकी का खौफ़ अब बदमाशों की नज़र में नहीं रहा। मामला संजीदा इसलिए है क्योंकि वारदात प्रदेश की राजधानी की है यहां देहरादून में बेखौफ खनन माफिया ने एक सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने का प्रयास किया।

सिपाही ने अवैध खनन की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक को रोक उसे थाने चलने के लिए कहा था। घायल सिपाही कैंट थाना एसएचओ का ड्राइवर है। उसके सिर और पैर में गंभीर चोट आई है। सिपाही का सिनर्जी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार देर शाम तक आरोपी चालक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका था।

घटना कैंट थाना क्षेत्र के जैंतनवाला की है। कैंट एसएचओ विनय कुमार का ड्राइवर सिपाही मनोज कुमार रोज की तरह रविवार सुबह सैर पर निकला था। इस बीच उन्हें फोन आया कि जैंतनवाला के पास नदी से अवैध खनन से भरा ट्रैक्टर निकल रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार तड़के चार बजे के करीब सिपाही मनोज अपने एक अन्य साथी के साथ एक कार से छेत्र में गस्त को निकले थे। ग्रीन लान के पास खनन से सम्बन्धित एक ट्रैक्टर को रोका तो चालक ने उसपर गाडी चढ़ा दी। जिसके चलते मनोज पुरी तरह घायल हो गए। इसकी सूचना कैंट थाने को तत्काल मिली। जिसके बाद अन्य फोर्स मौके पर पहुंची और घायल को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सिपाही का पैर पुरी तरह से फैक्चर हो गया है। इसके अलावा सिर में चोट है। एक्सरे के साथ ही सिटी स्कैन और एमआरआई की प्रक्रिया की जा रही है। इस घटना के बाद से कैंट थाने के पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस के अनुसार सिपाही मनोज वहां पहुंचा और ट्रैक्टर को रोक लिया। सिपाही मनोज ने ट्रैक्टर चालक को थाने चलने के लिए कहा तो वह ट्रैक्टर आगे बढ़ाने लगा। इस पर सिपाही ने चीता पुलिस को फोन कर वहां बुलाया। कुछ देर बाद जब चीता सिपाही मौके पर पहुंचे तो देखा कि मनोज घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा था।

मनोज के सिर और पैर से खून निकल रहा था। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर चालक ने मनोज को धक्का देकर उसके पैरों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। साथी सिपाही मनोज को सिनर्जी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने मनोज की प्राथमिक जांच कर बताया कि उनके सिर में गंभीर चोट आई है। साथ ही जांघ और पैर की हड्डी कई जगह से टूट गई है।

घायल मनोज का हाल जानने के लिए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले में ट्रैक्टर चालक वसीम के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही जैंतनवाला में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

एसएचओ कैंट विनय कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर कार्रवाई की जाती है। लेकिन, वसीम के बारे में फिर भी शिकायत आ रही थी। वसीम खनन सामग्री ढोने के लिए कई ट्रैक्टर चलाता है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे लगातार पुलिस से अवैध खनन की शिकायत करते रहते हैं। यह सिलसिला 2018 से जारी है। बीडीसी मेंबर संदीप कुमार, वार्ड मेंबर रमा राणा, सयान सिंह राणा, परमवीर सिंह, अभय सिंह, आदि ने बताया कि पुलिस यदा कदा ही कार्रवाई करती है। लेकिन, इसके बाद फिर से खनन माफिया के हौसले बुलंद हो जाते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *