उत्तराखंड : देश की अग्रणी कंपनी L&T का अब शिक्षा जगत में अहम योगदान..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

देश की विख्यात कंपनी L&T (लार्सेंन एंड टूबरों) भले ही देश के विभिन्न क्षेत्रों मे अपने काम के चलते लोहा मनवाती आ रही हो, लेकिन शैक्षिक क्षेत्र में भी कम्पनी अहम योगदान दे रही है। इसी कड़ी में आज कम्पनी से जुड़े अधिकारियों ने ग्रामसभा ब्यासी दोगी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय को संसाधनों से लैस कर दिया है। इसको लेकर विद्यालय प्रबंधन और छात्रों के अभीभावकों ने कंपनी और उससे जुड़े अधिकारियों की जमकर सराहना की है।


दरअसल, पिछले कुछ वर्षों से शिवपुरी-गूलर में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजक्ट निर्माण में अपना अहम रोल निभा रही L&T (Larsen&Toubro) कम्पनी टनल निर्माण के कार्य में गुणवत्ता से जुटी हुई है। जिसका अवलोकन प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कर चुके हैं। परियोजना के आसपास के इलाकों में स्थित कई स्कूलों में कम्पनी द्वारा समय समय उपकरण बच्चों की शिक्षा में उपयोगिता के लिए वितरित किए जा चुके हैं। ऐसे में बच्चों को आधुनिक युग में संसाधनों से वंचित न रहना पड़े यह कंपनी का उदेश्य भी है।


कुछ दिन पूर्व परियोजना के अधिकारियों ने ग्रामसभा ब्यासी दोगी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रबंधन से वार्ता की और कहा कि क़्या कुछ इस विद्यालय में ऐसी व्यवस्था कंपनी द्वारा की जाय की ग्रामीण स्तर पर बच्चों को आधुनिक युग का ज्ञान और शिक्षा मे कोई कमी महसूस न हो, जो ज्ञान शहर के स्कूली बच्चों को स्कूल में मिल जाता है वह इस विद्यालय मे भी मिले।


इसी कड़ी मे आज परियोजना अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और विद्यालय प्रबंधन, छात्रों और उनके अभिभावकों के समक्ष कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर,शैक्षिक सामाग्री, फर्नीचर, मैट, वाटर टैंक, आरो, LED, ड्रेस आदि वितरित किए, जिससे विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकों ने कम्पनी के इस कार्य की सराहना की है।


परियोजना अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि कम्पनी का धेय है की रूलर इलाकों मे अक्सर संसाधनों की कमी की वजह से बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने मे दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कम्पनी का उदेश्य है कि ऐसे स्कूलों की मदद की जाए जहां संसाधनों का अभाव है।


आपको बता दें बीते कुछ समय से कम्पनी क्षेत्र के स्कूलों मे समय-समय पर जरूरत की सामाग्री उपलब्ध करवा चुकी है और आगे भी करती रहेगी। उधर, ग्राम प्रधान दीपा पुंडीर ने बताया कि परियोजना अधिकारीयों की यह बहुत अनूठी पहल है जो बच्चों के उनके भविष्य निर्माण करने मे सहायता प्रदान करेगी। इस मौके पर परियोजना प्रबंधक प्रभुकुमार, परियोजना अधिकारी अजय प्रताप सिंह, विश्वमोहन श्रीवास्तव, आलोक पात्रा, नीरज कुमार झा, जयेश जाधव, राजेश चोपड़ा, शंकर कुमार, प्रदीप पुलकित, वीरेंदर कुमार शर्मा, यश धाकरे, मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला, रजनी उनियाल, रीता पंवार, ग्राम सभा प्रधान दीपा पुंडीर, प्रवीण पुंडीर, पप्पू रावत, सुक्रम पुंडीर, भगवान चौहान, प्रेम सिंह चौहान, कादंबरी देवी, कौशि देवी, अनीता देवी, शकुंतला देवी, बबली रावत उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page