उत्तराखंड : राज्य की कानून व्यवस्था पर CM धामी का सख़्त रुख़.. इन अफसरों को 3 दिन का अल्टीमेटम वरना होगा ये बड़ा एक्शन..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

देहरादून: प्रदेश में कुछ दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सख्त हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को आपराधिक घटनाओं का जल्द पर्दाफाश करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार सख्त है। किसी भी दशा में बदमाशों को न छोड़ा जाए।

राजफाश न होने पर हटाए जाएंगे थाना प्रभारी

मुख्यमंत्री के आदेश पर रविवार को पुलिस महानिदेशक ने उधमसिंह नगर के काशीपुर में खनन कारोबारी की हत्या, डोईवाला में हुई डकैती और हरिद्वार के लक्सर में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग की घटना का पर्दाफाश करने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा है कि तीन दिन में घटनाओं का राजफाश न होने पर संबंधित थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी को हटाया जाएगा।

बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास के निर्देश

डीजीपी ने बताया कि संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भी घटनाओं के जल्द पर्दाफाश न होने पर अपराध नियंत्रण में नाकाम माना जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने रविवार को गढ़वाल व कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक और तीनों जिलों के प्रभारियों को निर्देशित किया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page