उत्तराखंड : प्रदेश के नौ ज़िलों में आज भारी बारिश कों लेकर मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट.. जाने पूरी खबर

ख़बर शेयर करें

देहरादून हल्द्वानी..‘ताउते’ तूफान ने महाराष्ट्र, गुजरात, दिव में काफ़ी तबाही मचाई है.. ताउते ने दक्षिण में तबाही मचाने के बाद अब उत्तर भारत में तूफान की वजह से मौसम ने करवट ली हैं. जिस वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हुई हैं. जिस कारण कई जगह लोगों का जान माल का नुकसान भी हुआ है.

दिल्ली उत्तर प्रदेश के साथ राजस्थान में भी मौसम बदला है. इसके साथ ही उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने बारिश कों लेकर अलर्ट जारी किया है.राजधानी देहरादून में भी बारिश का सिलसिला जारी है. आपात स्थिति में आवाजाही करने वाले लोगों को बारिश में परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश के चलते दून का तापमान पिछले 24 घंटों में 13 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है।

बुधवार को अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दस डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था।अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सिर्फ तीन डिग्री का अंतर भी लंबे समय बाद देखने का मिला। मौसम विभाग के अनुसार दून में अगले चार-पांच दिन आसमान में आंशिक या पूरी तरह बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि गुरुवार को अन्य पर्वतीय जिलों की तरह दून में भी भारी से भारी बारिश की चेतावनी है। आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते सक्रिय रहने को कहा गया है। मौसम विभाग के अनुसार, सौराष्ट्र से होता हुआ

.चक्रवाती तूफान उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है और पिछले छह घंटों के दौरान इसकी गति 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार रही। हालांकि उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ते हुए तौकते तूफान के कमजोर पड़ने का अनुमान है। उत्तराखंड के नौ जिलों में आज भारी बारिश का रेड अलर्टगोवा, मुंबई के बाद गुजरात के तटों से होता हुआ तौकते का असर उत्तर और पूर्व में भी देखा गया। इसके असर से राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिनभर बारिश होती रही।

मौसम विभाग ने गुरुवार को भी राज्य के नौ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 20 मई को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ आदि जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। राज्य के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार की भी आशंका है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं झोंकेदार हवा 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती हैं..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page