उत्तराखंड : पहाड़ी इलाकों में घर पर इस तरह हमलावर हो रहा भालू.. दहशत में ग्रामीण(video)

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : – राज्य के पहाड़ी इलाकों में भालुओ का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है हफ्ते भर में ही भालू के हमले के कई मामले सामने आ चुके है जिसमे जान तक चली गई है

वही सोशल मीडिया में एक भालू के अटैक का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है जिसे  गैरसैण में मेहलचौरी से डेढ़ किलोमीटर आगे हरसारी ग्राम सभा का बताया जा रहा है हालांकि news height वीडियो बताए जा रहे इलाके का है या नहीं इसकी पुष्टि नही करता वीडियो में साफ दिख रहा है कि  गौशाला में भालू का कहर। साफ दिखाई दे रहा है

वही सोशल मीडिया में एक भालू के अटैक का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है जिसे  गैरसैण में मेहलचौरी से डेढ़ किलोमीटर आगे हरसारी ग्राम सभा का बताया जा रहा है हालांकि news height वीडियो बताए जा रहे इलाके का है या नहीं इसकी पुष्टि नही करता वीडियो में साफ दिख रहा है कि  गौशाला में भालू का कहर। साफ दिखाई दे रहा है।

आप भी देखिए कैसे भालू गौशाला में बंधे जानवरो पर हमला करने को आतुर हैं हालांकि ये वीडियो कहीं का भी हो लेकिन उत्तराखंड के पहाड़ो में गुलदार , भालू , जंगली सुअर और बंदरो से आम जनता खासी परेशान है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page