उत्तराखंड : बीते दिनों हरिद्वार जिले के भल्ला कॉलेज मायापुर के एक शिक्षक द्वारा छात्राओं का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किए जाने संबंधी शिकायत पर जांच नगर निगम आयुक्त के माध्यम से कराए जाने पर प्रकरण की पुष्टि होने पर आरोपी शिक्षक को निलंबित किया गया। इसके बाद रंग मिजाज शिक्षक पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देश पर गठित टीम द्वारा भल्ला कॉलेज के प्रिंसिपल एवं अन्य अध्यापकों के बयान लिए गए। इस दौरान पाया गया कि आरोपी द्वारा छात्राओं के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील मैसेज किए गए हैं। और उनका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया गया है।
घटना के बाद से पीड़ित छात्राएं इतने भारी मानसिक अवसाद से ग्रसित हैं कि बयान देने तक की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस ने की घटना के संबंध में कई माध्यमों से आरोपी सुनील कुमार से संपर्क किए लेकिन आरोपी ने कोई सहयोग नही किया। जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार को पकड़ लिया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
शहर कोतवाली के एसएसआइ अनिल चौहान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम आरोपित शिक्षक को उसकी बहन के घर सहारनपुर से गिरफ्तार कर हरिद्वार लाई। पूछताछ के बाद आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]